'अमित शाह के लिए वोट मांग रहे मोदी, CM योगी को हटाएंगे', लखनऊ में केजरीवाल-अखिलेश की प्रेसवार्ता

    CM Kejriwal-Akhilesh press conference : AAP प्रमुख ने कहा कि इनकी SC/ST और OBC का आरक्षण ख़त्म करने की पूरी तैयारी. ये संविधान को तार-तार करना चाहते हैं.

    'अमित शाह के लिए वोट मांग रहे मोदी, CM योगी को हटाएंगे', लखनऊ में केजरीवाल-अखिलेश की प्रेसवार्ता
    लखनऊ में दिल्ली के सीएम केजरीवाल और अखिलेश प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान व अन्य नेता | Photo- @samajwadiparty

    CM Kejriwal-Akhilesh press conference 

    नई दिल्ली/लखनऊ : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल गुरुवार को लखनऊ में यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने मौजूदा सत्ताधारी दल और पीएम मोदी को निशाने पर लिया. दोनों ने नेताओं ने भाजपा के दोबारा सत्ता में आने पर आरक्षण और संविधान खत्म करने की बात कही. 

    केजरीवाल ने अखिलेश यादव के साथ लखनऊ में प्रेस कॉन्फेंस के दौरान इस बात को दोहराया, "इस बार नरेंद्र मोदी अपने लिए नहीं, बल्कि अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं. अगर इस बार बीजेपी चुनाव जीत जाती है तो ये लोग 2-3 महीने में योगी आदित्यनाथ को सीएम पद से हटा देंगे."

    हालांकि उनके इस दावे को गृहमंत्री और भाजपा नेता अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ खुद खारिज कर चुके हैं.

    गौरतलब है कि इससे पहले उनके इस बयान को झूठ करार देते हुए अमित शाह ने कहा था कि हमारी पार्टी में कोई नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा. पीएम मोदी ही इस बार प्रधानमंत्री रहेंगे और 2029 के चुनाव में भी वही प्रधानमंत्री रहेंगे.

    आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी ने INDIA गठबंधन की संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित किया। pic.twitter.com/W648RmgKDi

    — Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 16, 2024

    यह भी पढे़ं : प्रियंका गांधी ने कहा, जुलाई से हर महीने महिलाओं के खाते में 8500 रुपये जमा करेंगे

    केजरीवाल ने कहा- CM योगी अमित शाह की राह के कांटा, उन्हें हटाने की पूरी तैयारी

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे, तब उन्होंने एक नियम बनाया था कि पार्टी में जो भी नेता 75 साल का हो जाएगा उसे रिटायर होना पड़ेगा. अब अगले वर्ष वो ख़ुद 75 वर्ष के हो रहे हैं. अब वह अमित शाह को पीएम बनाने का प्लान कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने अमित शाह के सामने बाधाएं पैदा करने वाले शिवराज सिंह, वसुंधरा राजे और खट्टर साहब समेत कई नेताओं को हटा दिया."

    उन्होंने कहा, "पीएम मोदी पिछले 2-3 साल से इसे हासिल करने के लिए काम कर रहे हैं. सभी बड़े नेता जो अमित शाह के लिए बाधा बन सकते थे, चाहे वह शिवराज चौहान हों, मनोहर लाल खट्टर हों, वसुंधरा राजे हों, देवेन्द्र फडणवीस हों या अन्य हों, अब केवल एक ही नेता है, जो अमित शाह की जगह ले सकता है और वह हैं योगी आदित्यनाथ, सत्ता में आने के बाद भाजपा 2 महीने के भीतर योगी आदित्यनाथ को हटा देगी. उनको भी UP के CM पद से हटाने की पूरी तैयारी हो चुकी है."

    दिल्ली के सीएम ने कहा- ये लोग जीते तो आरक्षण पूरी तरह खत्म कर देंगे

    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान लोगों को संविधान और आरक्षण को लेकर भी चेताया.

    आप नेता और दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा, "इन लोगों की पूरी तैयारी है कि चुनाव जीतकर SC/ST और OBC का आरक्षण पूरी तरह ख़त्म कर दिया जाएगा. RSS और BJP शुरू से ही आरक्षण के ख़िलाफ़ रही हैं. ये लोग संविधान को तार-तार करना चाहते हैं.

    "BJP और RSS का इतिहास ही आरक्षण के खिलाफ रहा है और अब ये 400 सीट लाकर इसे खत्म करना चाहते हैं."

    यह भी पढे़ं : 'कांग्रेस मुस्लिमों को बजट का 15% देना चाहती थी', PM Modi के इस बयान को पी चिदंबरम ने बताया झूठ

    केजरीवाल ने कहा- पूरे देश के रुझान बता रहे कि BJP को लगभग 220 सीटें मिलेगी

    इस प्रेसवार्ता के दौरान सीएम केजरीवाल ने INDIA गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने कहा, "4 जून को INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. अब पूरे देश में इनके खिलाफ माहौल बन चुका है. UP, हरियाणा, बिहार, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब आर महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में इनकी सीटें कम हो रही हैं. INDIA गठबंधन की सरकार देश को प्रगति के रास्ते पर लेकर जाएगी."

    पिछले कुछ समय से इन्होंने हल्ला मचाया हुआ था 400 पार सीटें चाहिये. ये लोग कहते थे कि मोदी जी कुछ बड़ा काम करना चाहते हैं. लोगों ने अंदर से पता कराया तो मालूम हुआ कि ये लोग आरक्षण ख़त्म करना चाहते हैं.

    केजरीवाल ने कहा, "देशभर से आ रहे रुझानों से पता चलता है कि बीजेपी को 250 से कम सीटें मिलेंगी. उन्हें लगभग 220 सीटें मिलेंगी. वे हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, यूपी, बिहार, झारखंड और राजस्थान में सीटें खो रहे हैं. बीजेपी सरकार नहीं बनाएगी. इंडिया गठबंधन सरकार बनाएगा.''

    अखिलेश बोले- बीजेपी खुद मान रही कि वह 143 सीट से ज्यादा नहीं जीत पाएगी

    वहीं दूसरी तरफ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने कहा, "जो देश का माहौल है, भाजपा 4 चरणों में चारों खाने चित्त हो गई है. अब वह स्वयं स्वीकार कर रहे हैं कि 143 सीटों से ज्यादा नहीं जीत रहे हैं, 140 करोड़ की जनता इनको 140 सीटों के नीचे पहुंचा देगी."

    "चार चरणों के मतदान के बाद, भाजपा को बड़ी हार हुई है. वे आंसुओं में हैं. अब, हम पता चला है कि उन्होंने '400 पार' का नारा क्यों दियाॉ. दरअसल, वे कुल 543 सीटों में से बाकी 143 सीटों लोकसभा पर नजर रख रहे थे. उन्होंने खुद स्वीकार किया है कि वे 143 से अधिक सीटें नहीं जीत पाएंगे.”

    सपा प्रमुख बोले- हम रोटी-कपड़ा, मकान के साथ संविधान बचाने के लिए लड़ रहे

    इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी को यूपी, दिल्ली और पंजाब की कुल 99 सीटों पर सबसे बड़ी हार होने जा रही है.

    उन्होंने कहा, "यह यूपी, दिल्ली और पंजाब की 99 सीटों पर ही उलझ के रह गए हैं और यहां सबसे बड़ी हार भाजपा की होने जा रही है. रोटी कपड़ा और मकान के साथ साथ हम संविधान बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं."

    "BJP के आंसुओं की नदी उफान पर है. BJP जो 400 पार का नारा दे रही थी, अब वो 143 सीटों पर ही जीत मानकर चल रही है. ये लोग यूपी, दिल्ली और पंजाब की सीटों में ही उलझकर रह जाएंगे. अब हमें रोटी, कपड़ा और मकान की लड़ाई से पहले संविधान बचाने की लड़ाई लड़नी है. अगर बाबा साहब का संविधान बचेगा तभी देश बचेगा. संविधान बदलने की बीजेपी की साज़िश को आम लोग समझ गये हैं और इस बार बीजेपी को सबसे बड़ी हार मिलने वाली है. इसके बाद ये लोग झूठ का विश्वविद्यालय खोलेंगे."

    अखिलेश ने कहा, "बीजेपी ब्रह्माण्ड की सबसे झूठी पार्टी है और इनके झूठ दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन अब जनता इनके झूठ को जान गई है और उन्हें स्वीकार नहीं किया जा रहा है."

    "पिछले 4-5 महीनों से इन्होंने शोर मचा रखा है 400 पार, तो इन्हें 400 पार चाहिए क्योंकि ये रिजर्वेशन खत्म करना चाहते हैं और बाबा साहब ने जो संविधान बनाया है उसको खत्म करना चाहते हैं." 

    "मैं उत्तर प्रदेश के सभी मतदाताओं से INDIA गठबंधन के उम्मीदवारों को भारी मात्रा में वोट देने की अपील करने आया हूं."

    यह भी पढे़ं : नामंकन खारिज होने पर बोले कॉमेडियन श्याम रंगीला- ये तय था वाराणसी से मुझे नहीं लड़ने देंगे

    भारत