नामंकन खारिज होने पर बोले कॉमेडियन श्याम रंगीला- ये तय था वाराणसी से मुझे नहीं लड़ने देंगे

    कॉमेडियन श्याम रंगीला का नामंकन खारिज हो गया है. इस पर उन्होंने अपने फैंस को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये तय था वाराणसी से मुझे नहीं लड़ने देंगे

    नामंकन खारिज होने पर बोले कॉमेडियन श्याम रंगीला- ये तय था वाराणसी से मुझे नहीं लड़ने देंगे
    श्याम रंगीला का नामंकन हुआ खारिज-फोटोः श्याम रंगीला सोशल मीडिया अकाउंट

    Shyam Rangeela Nomination Cancel

    वाराणसीः कॉमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रगीला ने 14 मई को वाराणसी सीट से नामंकन दाखिल किया था. लेकिन ऐसी जानकारी सामने आई है कि उनका पर्चा (  Shyam Rangeela Nomination Cancel) खारिज हो गया है. इसकी पुष्टि खुद श्याम रंगीला ने अपने सोशल मीडिया पर की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लोगों को बताया कि उनका नामंकन खारिज कर दिया गया है.

    नामंकन खरीज होने की दी जानकारी

    कॉमेडियन श्याम रंगीला ने इसकी खुद पुष्टि की है. हालांकि चुनाव में नोमिनेशन भरने तक के समय में उनका नाम सुर्खियों में शुमार था. काफी जद्दोजेहद के बाद नामंकन दाखिल किया गया. जिसके बाद उन्होंने इसकी खुशी अपने सोशल मीडिया पर भी जाहीर की थी. लेकिन  बाद में ऐसी जानकारी सामने आई कि किसी कारण से उनका पर्चा खारिज कर दिया गया.

    नॉमिनेशन के पीछे का कारण जो चुनाव आयोग कार्यालय से आपको दिखा रहें है उसकी भी सच्चाई आपके सामने रख रहा हूँ,
    लोकतंत्र में उन्हीं को लड़ने का अधिकार है जिन्हें आयोग चुनेगा 🙏🏽💔 pic.twitter.com/aBFK6Zejry

    — Shyam Rangeela (@ShyamRangeela) May 15, 2024

    नामंकन रद्द होने के बाद दी प्रतिक्रिया

    वहीं नामंकन के रद्द होने के बाद कॉमेडियने ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा किमुझ जैसे कई लोग पहली बार जो चुनाव लड़ रहे थे, उन्हें नहीं पता होता. ऐसे में यह काम निर्वाचनअधिकारियों का होना चाहिए कि वो हमें बताएं कि कौन-कौन से दस्तावेज लगाने हैं. अधिकारियों ने कुछ नहीं कहा. सिर्फ चार रसीदें ली, डिपॉजिट रसीद दी और हमें बाहर भेज दिया. उन्होंने कहा कि बाहर आने के बाद हमें ऐसा ही लगा कि हमारा नामंकन हो गया है. कॉमेडियन ने बताया कि जब मैंने अपने वकील को दिखाया तो उन्होंने थोड़ी चिंता जरूर जाहिर की थी लेकिन उसमें समय लिखा हुआ था कि 14 मई को 11 बजे तक संशोधन जमा कर सकते हैं. हम भागकर रात में आए लेकिन कोई मदद नहीं मिली. सुबह लाइन में लगे. शाम 5 बजे तक बारी आई.’

    इस कारण हुआ पर्चा रद्द

    दरअसल नामंकन पत्र में उनकी गलती के कारण पर्चा रद्द हो गया है. हालांकि इसके बाद सोशल मीडिया एक्स पर कॉमेडियन ने पोस्ट करते हुए कहा कि दिल जरुर टूटा है. लेकिन हौंसला नहीं. आप सबके सहयोग के लिए शुक्रिया. मीडिया और शुभचिंतकों से निवेदन है कृपया अभी कॉल ना करें, जो भी सूचना होगी यहाँ देता रहूँगा, शायद अब थोड़ी देर बातचीत करने की इच्छा नहीं है

    हस लूं या फिर रो लूं 

    चुनाव आयोग से नाराज कॉमेडियन ने एक अन्य पोस्ट पर यह लिखते हुए कहा कि कल 27 नामांकन जमा हुए और आज 32 रिजेक्ट हो गये, हंसी आ रही है चुनाव आयोग पर , हंस लूँ क्या ? या रो लूँ ? उन्होंने अपने ही एक पोस्ट को टैग करते हुए ऐसा पोस्ट लिखा 14 मई सुबह तक कुल 14 नामांकन जमा हुए थे और कुछ लोग मुझे उनका उदाहरण देकर कह रहे थे कि प्रक्रिया सही चल रही है, लेकिन शायद मेरे आवाज़ उठाने के बाद और आप सबके सहयोग को देखते हुए, कल प्रशासन ने एक दिन में ही 27 नामांकन लिए  जो देखना चाहेंगे उन्हें सब दिख जाएगा अब बस जल्द ही पता लगेगा की इनमें से आगे कौन कौन जाएगा.

    आज अधिकार सेना ने दिया समर्थन 

    आजाद अधिकार सेना ने इस मामले में कॉमेडियन को समर्थन देते हुए कहा कि चूंकि वाराणसी प्रशासन ने हमारे प्रत्याशी मैं जिंदा हूं को अवैध हिरासत में रख कर पर्चा नहीं भरने दिया, अतः इन स्थितियों में हमारी पार्टी आजाद अधिकार सेना  ने लोकतंत्र की रक्षा हेतु प्रयासरत श्याम रंगीला को वाराणसी में अपना समर्थन देने का निर्णय लिया है.

    समर्थन के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद 🙏🏽
    मैं आप सबकी आवाज़ बनके खड़ा रहूँगा #RangeelaForBanaras https://t.co/98v76cjtOf

    — Shyam Rangeela (@ShyamRangeela) May 15, 2024

    यह भी पढ़े: स्लोवाकिया के PM पर हुआ हमला, साढ़े 3 घंटे की सर्जरी के बाद जान बची

    भारत