मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल से मिले झारखंड के CM हेमंत सोरेन- कहा, विधानसभा चुनाव पर जल्द होगी चर्चा

    सीएम सोरेन ने कहा- यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी. अब हम झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे. बाकी सब ठीक हम पूरी ताकत से सरकार चलाएंगे और भविष्य में चुनाव भी जीतेंगे.

    मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल से मिले झारखंड के CM हेमंत सोरेन- कहा, विधानसभा चुनाव पर जल्द होगी चर्चा
    पत्नी कल्पना सोरेन के साथ झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन राहुल, मल्लिकार्जुन खरगे और केसी वेणुगोपाल से मिलने के दौरान | Photo- @HemantSorenJMM

    नई दिल्ली : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की.
    सीएम सोरेन ने अपनी मुलाकात को "शिष्टाचार भेंट" बताया और कहा कि दोनों पार्टियां जल्द ही आगामी झारखंड विधानसभा चुनावों के बारे में चर्चा शुरू करेंगी.

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी सांसद राहुल गांधी से मुलाकात के बाद मीडियाकर्मियों को बात करते हुए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, "मैं उनसे काफी समय से मिलने की योजना बना रहा था. यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी. अब हम झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे. बाकी सब ठीक और शांतिपूर्ण है. हम पूरी ताकत से सरकार चलाएंगे और भविष्य में चुनाव भी जीतेंगे."

    यह भी पढे़ं : बुलडोजर पर SC की टिप्पणी के बाद मायावती ने कहा- अपराधी के खिलाफ कार्रवाई हो, न कि उसके परिवार पर

    राजस्थान के अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज के दर पर मांगी राज्य के लिए दुआ

    इससे पहले सोमवार को झारखंड के सीएम सोरेन ने राजस्थान के अजमेर में सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज के दर पर जाकर अपने राज्य और देश की खुशहाली के लिए दुआ मांगी. उन्होंने कहा, "मैं एक बार फिर सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज के दर पर पहुंचा...मैंने इस राज्य और देश के लोगों की खुशहाली के लिए दुआ मांगी."

    चंपाई सोरेन ने हाल ही में पार्टी को झटका देकर भाजपा में शामिल हुए हैं

    हाल ही में हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) को झटका देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन 30 अगस्त को रांची में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. भाजपा में शामिल होने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के पूर्व दिग्गज ने प्रधानमंत्री मोदी में और केंद्रीय मंत्री अमित शाह में अपनी आस्था जताई.

    राज्य में इस साल के अंत में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव होने हैं क्योंकि मौजूदा सरकार का कार्यकाल 2024 में समाप्त हो रहा है. भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने अभी तक तारीखों की घोषणा नहीं की है.

    2020 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम ने 30 सीटें जीती थीं और कांग्रेस ने 16 . हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज़्यादा 8 सीटें जीती थीं, जेएमएम ने 3 सीटें और कांग्रेस ने 2 सीटें जीती थीं.

    यह भी पढ़ें : हरियाणा में INDIA ब्लॉक के मिलकर चुनाव लड़ने पर राहुल गांधी ने बैठक में कहा- वोट नहीं बंटना चाहिए

    भारत