स्वाति मालीवाल हमला मामले में बिभव कुमार को मुंबई ले जा रही दिल्ली पुलिस, फोन से सबूत मिटाने का आरोप

    Maliwal attack case : CM केजरीवाल के पीएस बिभव कुमार पर आरोप है कि उन्होंने मुंबई जाकर कथित तौर से अपना फोन को फॉर्मेट किया था.

    स्वाति मालीवाल हमला मामले में बिभव कुमार को मुंबई ले जा रही दिल्ली पुलिस, फोन से सबूत मिटाने का आरोप
    19 मई को सीएम केजरीवाल के पीएस बिभव कुमार को हिरासत में लेती दिल्ली पुलिस | Photo- ANI

    नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस सीएम अरविंद केजरीवाल के पीएस बिभव को कुमार मुंबई लेकर जा रही है. वह मामले में सबूतों को नष्ट करने की जांच करेगी. आरोप है कि उन्होंने मुंबई जाकर अपने फोन से सबूतों को नष्ट किया है. 

    गौरतलब है कि स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट मामले में सीएम केजरीवाल के पीएस बिभव कुमार को हाल ही में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने बिभव पर अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें जांच-पड़ताल के बाद गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले को लेकर राजनीति जोरों पर गरम है. भाजपा लगातार सीएम केजीरवाल को निशाने पर ले रही है. 

    इससे पहले तीस हजारी कोर्ट में भी दिल्ली पुलिस उन्हें मुंबई ले जाने की बात कह चुकी है.

    यह भी पढे़ं : AAP ने शुरू किया 'जेल का जवाब वोट से' हस्ताक्षर अभियान, CM केजरीवाल के लिए एकजुटता दिखाने की कोशिश

    इसलिए बिभव कुमार को मुंबई लेकर जा रही दिल्ली पुलिस

    सीएम केजरीवाल के पीएस बिभव कुमार पर आरोप है कि उन्होंने मुंबई जाकर कथित तौर से अपना फोन को फॉर्मेट किया था, पुलिस उसी जगह पर लेकर स्कीन रिक्रिएशन करेगी.

    वहीं दिल्ली पुलिस की हिरासत में चल रहे है बिभव कुमार की हिरासत 23 मई को खत्म हो रही है. पुलिस अब या तो उन्हें दोबारा रिमांड पर लेगी या उन पर धार 201 लगाएगी.

    बता दें कि आईपीसी की धारा 201 तब लगाई जाती है जब अपराध के सबूतों को मिटाया जाता है. 

    स्वाति मालीवाल के मामले की जांच के लिए बनाई गई SIT 

    स्वाति मालीवाल मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) बनाई गई है. इसका नेतृत्व उत्तरी दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (DCP) अंजिता चेप्याला कर रही हैं, इसमें तीन स्पेक्टर रैंक के अधिकारी शामिल है. इसमें सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन का अधिकारी भी शामिल है, जहां पर इस मामले को दर्ज किया गया था.

    यह कदम मालीवाल के एक हफ्ते पहले लगाए गए आरोपों के बाद उठाया गया है. अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार पर आरोप है कि सीएम आवास पर उनसे मिलने जाने पर उन्होंने आप सांसद से मारपीट की थी.   

    पुलिस बिभव को कुमार को केजरीवाल के ड्राइंग रूम में ले गई थी

    मामले में दिल्ली पुलिस 13 मई को घटी इस घटना का ब्यौरा जुटाने के लिए बिभव कुमार को सीएम केजरीवाल के आवास पर ले गई थी, जहां मालीवाल के साथ मारपीट हुई थी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उनके दिए जवाब को क्रमश: नोट किया था, उनकी मैपिंग की थी और घटनास्थल की तस्वीरें खींची थीं.

    बिभव कुमार ने भी दर्ज कराया है मालीवाल के खिलाफ मामला

    सीएम केजरीवाल के पीएस बिभव कुमार ने भी कथित मारपीट मामले में मामला दर्ज कराया है. उनकी दी शिकायत में कहा गया है कि स्वाति मालीवाल ने सीएम के सिविल लाइंस स्थित आवास में 'बिना अनुमति प्रवेश' किया और उन्होंने मौखिक तौर से दुर्व्यवहार किया था.

    यह भी पढे़ं : '2025 विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव दे दें इस्तीफा', बिहार के डिप्टि CM सम्राट चौधरी का पलटवार

    भारत