AAP ने शुरू किया 'जेल का जवाब वोट से' हस्ताक्षर अभियान, CM केजरीवाल के लिए एकजुटता दिखाने की कोशिश

    दिल्ली (Delhi) की सभी लोकसभा सीटों पर छठवें फेज में वोटिंग होनी है. दिल्ली शासित आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने चुनावी अभियान तेज कर दिए हैं. इसी सिलसिले में पार्टी ने 'जेल का जवाब वोट से' अभियान की शुरुआत की है.

    AAP ने शुरू किया 'जेल का जवाब वोट से' हस्ताक्षर अभियान, CM केजरीवाल के लिए एकजुटता दिखाने की कोशिश
    दिल्ली के करोल बाग में आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की मेयर शैली ओबराय सिग्नेचर कैंपेन चलाती हुईं | Photo- @OberoiShelly

    नई दिल्ली : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने 'जेल का जवाब वोट से' हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है. दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने करोल बाग मेट्रो स्टेशन से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की.

    करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर शुरू हुए इस अभियान का मकसद भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बढ़ती ताकत और देशभर में उसकी असहमति को दबाने को लेकर जनता का समर्थन जुटाना है.

    आज करोल बाग मैंन मार्केट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी की गिरफ्तारी के खिलाफ 'जेल का जवाब वोट से' हस्ताक्षर अभियान चलाया।

    इस दौरान रजिंदर नगर से पार्षद आरती चावला जी भी मौजूद रहीं। pic.twitter.com/5mLzJciIlr

    — Dr. Shelly Oberoi (@OberoiShelly) May 21, 2024

     

    दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा, ''...हम हस्ताक्षर के जरिए जनता से समर्थन ले रहे हैं...देश में चल रही बीजेपी की तानाशाही का जवाब देने के लिए लोग तैयार हैं. जनता समझ चुकी है कि विपक्ष को दबाने के लिए किस तरह से व्यवहार किया जा रहा है...हमें जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है...''

    गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में हिरासत में लिया गया था. वे तिहाड़ जेल में बंद थे. सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद वह 1 जून तक बाहर हैं, उन्हें 2 को जून में जेल अधिकारियों के समक्ष दोबारा सरेंडर करना पड़ेगा. 

    वहीं उनके एक नेता मनीष सिसोदिया अभी भी हिरासत में हैं जबकि आप नेता संजय सिंह को मामले में जमानत मिल चुकी है. वे भी जेल में बंद थे. 

    आम आदमी पार्टी केजरीवाल को जेल के विरोध में यह कैंपेन शुरू किया है. 

    यह भी पढे़ं : आप मुझे गाली दे दीजिए लेकिन देश के लोगों को गाली मत दीजिए, प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने शाह को दिया जवाब

    देशभर में बीजेपी की तानाशाही से लोग नाराज हैं: दिल्ली मेयर शैली ओबेरॉय

    मेयर ओबेरॉय ने भाजपा की कथित तानाशाही और विपक्षी आवाजों को दबाने की प्रमुख शिकायतों के तौर पर जिक्र करते हुए जनता के बीच भारी असंतोष पर जोर दिया.

    ओबेरॉय ने कहा, "देशभर में भाजपा की तानाशाही ने लोगों को नाराज कर दिया है, और वे जवाब देने के लिए तैयार हैं. लोग इस बात से तंग आ चुके हैं कि कैसे विपक्ष को और असहमति जताने वाले लोगों को चुप कराया जा रहा है, कैसे बाकी राज्यों में कैंडिडेट्स को उम्मीदवारी वापस लेने के लिए धमकियों का इस्तेमाल किया जाता है, और कैसे लोकतंत्र और संविधान को नष्ट किया जा रहा है. लोग इस बार, वे सत्ता में बैठे लोगों को जवाबदेह बनाने के लिए मतदान करने के लिए तैयार हैं, वे पूरी तरह से समर्थन कर रहे हैं और वे अपने वोट की ताकत को समझते हैं, एक ऐसी शक्ति जो हमारे देश को बचा सकती है.''

    उन्होंने कहा, "AAP का हस्ताक्षर अभियान दिल्ली के सभी बाजारों में चल रहा है. आज हम करोल बाग बाजार में खड़े हैं, हस्ताक्षर के माध्यम से समर्थन जुटा रहे हैं. आप इस बार दिल्ली में 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जिसमें हमारे इंडिया गठबंधन के तहत 3 उम्मीदवार कांग्रेस से हैं. करोल बाग में आप पार्टी के अभियान ने ध्यान आकर्षित किया है, नागरिकों ने "मैं केजरीवाल का समर्थन करता हूं" संदेश वाले बोर्ड पर हस्ताक्षर करके एकजुटता व्यक्त की है.

    संजय सिंह ने 'जेल का जवाब वोट से' संकल्प सभा को किया संबोधित

    आप नेता संजय सिंह ने कस्तूरबा नगर विधानसभा में 'जेल का जवाब वोट से' संकल्प सभा को संबोधित किया.   

    वहीं, नई दिल्ली लोकसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी @attorneybharti जी के समर्थन में कस्तूरबा नगर विधानसभा में विधायक मदनलाल ने 'जेल का जवाब वोट से' कार्यक्रम को संबोधित किया.

    10 मई को केजरीवाल को मिली है 1 जून तक अंतरिम जमानत

    शीर्ष अदालत ने 10 मई को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति के संबंध में ईडी द्वारा दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी थी, हालांकि, आदेश दिया था कि वह मुख्यमंत्री कार्यालय और दिल्ली सचिवालय का दौरा नहीं करेंगे.

    पीठ ने केजरीवाल को 2 जून को आत्मसमर्पण करने को कहा था.

    दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होगा. वोटों की गिनती 4 जून को होगी. सीट बंटवारे की व्यवस्था के तहत, कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि AAP ने चार सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.

    यह भी पढे़ं : भारत INDIA गठबंधन के पापों के साथ आगे नहीं बढ़ सकता, जनसभा में PM Modi ने विपक्ष पर साधा निशाना

    भारत