'2025 विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव दे दें इस्तीफा', बिहार के डिप्टि CM सम्राट चौधरी का पलटवार

    बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के इस्तीफे वाले बयान का पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि '2025 विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव दे दें इस्तीफा'

    2025 विधानसभा चुनाव से पहले दे दें इस्तीफा, तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार उपमुख्यमंत्री का पलटवार
    तेजस्वी यादव के बयान पर बिहा उपमुख्यमंत्री का पलटवार-फोटोः एएनआई

    Lok Sabha Elections 2024

    पटना (बिहार): लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी माहौल के बीच बिहार का सियासी माहौल गरमाया हुआ है. आपको बता दें कि हालही में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने PM Modi को चुनौती देते हुए राजनीति से सन्यास लेने की बात कही थी. तेजस्वी यादव के इसी बयान पर बिहार उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व ऐसा कर सकते हैं.

    2025 विधानसभा चुनाव से पहले

    बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जो कोई भी इस्तीफा देना चाहता है वह 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ऐसा कर सकता है, उन्होंने कहा कि वह विज्ञापन छपवाएंगे और उन्हें उनके पास उनके घर भेजेंगे. सम्राट चौधरी ने मंगलवार को पटना हवाई अड्डे पर पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में कहा, "इसे लिखकर रखें. जो भी इस्तीफा देना चाहता है वह दे सकता है. 2025 से पहले हम विज्ञापन छपवाएंगे और उनके घर भेज देंगे."

    तेजस्वी यादव ने किया था दावा

    दरअसल बिहार पूर्व उपमुख्यमंत्री ने बिहार में पीएम मोदी से अधिक नौकरियां देने का दावा करते हुए यह बयान दिया था. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा कि "जनता आपको अवसर दे रही है, अगर आप उन्हें पूरा नहीं करते हैं, तो लोगों की उम्मीदें खत्म हो जाती हैं. हमें 17 महीने के लिए मौका मिला था, हमने पांच लाख सरकारी नौकरियां दीं, लेकिन पीएम, इस बारे में बात न करें कि तेजस्वी ने इतनी नौकरियां दीं." तेजस्वी ने कहा, "हम प्रधानमंत्री मोदी को खुली चुनौती देते हैं कि अगर उन्होंने 10 साल में तेजस्वी से ज्यादा नौकरियां दीं तो हम राजनीति से संन्यास ले लेंगे." तेजस्वी यादव के इसी बयान को लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है.

    बिहार में पीएम मोदी ने किया रोड शो

    वहीं आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के छटे चरण के मद्येनजर सोमवार को पीएम मोदी ने बिहार में पटना में रोड शो किया. इस रोड शो के दृश्यों में लोग सड़क के दोनों ओर लंबी कतारों में खड़े होकर प्रधानमंत्री के काफिले का जयकार कर रहे थे और हाथ हिला रहे थे.

    यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच Bharat 24 पर PM Modi का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

    भारत