विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने 2 सीटें जीती, 2 पर आगे- TMC ने 3 सीटें जीती 1 पर बढ़त, BJP की 1 सीट पर लीड

    कांग्रेस ने हिमाचल की देहरा सीट जीत ली है जबकि पार्टी 10 सीटों पर आगे चल रही है. लोकसभा चुनाव के बाद यह पार्टी के लिए बहुत बड़ा फायदा साबित हो सकते हैं. आने वाले विधानसभा चुनावों में उसे बड़ा फायदा हो सकता है.

    विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने 2 सीटें जीती, 2 पर आगे- TMC ने 3 सीटें जीती 1 पर बढ़त, BJP की 1 सीट पर लीड
    कांग्रेस पार्टी का चुनाव चिन्ह हाथ, बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल, AAP का चुनाव चिन्ह झाड़ू और टीएमसी का चुनाव चिन्ह अंकुर, प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo- Wikimedia commons

    नई दिल्ली : 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस बड़ी बढ़त हासिल करती हुई दिख रही है. पंजाब की एक सीट आम आदमी पार्टी ने जीत ली है तो वहीं भाजपा हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट पर आगे है. कांग्रेस ने 2 सीटें जीती हैं, 2 सीटों पर आगे है. जबकि बंगाल में टीएमसी ने 3 सीटें जीत लिया है और 1 पर आगे है. तमिलनाडु की 1 सीट पर डीएमके (द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) आगे है. बिहार की एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे है. ये उपचुनाव आने वाले विधानसभा चुनावों के पहले एक बड़े रेफरेंडम माने जा सकते है. ये इंडिया गठबंधन को आने वालों चुनाव में बड़े फायदा पहुंचाने वाले साबित हो सकते हैं तो वहीं एनडीए (नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस) को बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं. 

    गौरतलब है कि कई विधायकों के लोकसभा चुनाव लड़ने के कारण ये सीटें खाली हुई हैं, जिन पर 10 जुलाई को मतदान हुआ और आज यानि 13 जुलाई को नतीजे आ रहे हैं. ये सभी 13 सीटें- रुपौली (बिहार), देहरा, हमीरपुर, नालागढ़ (हिमाचल प्रदेश), अमरवाड़ा (मध्य प्रदेश),  जालंधर पश्चिम (पंजाब), विक्रवंदी (तमिलनाडु), बद्रीनाथ, मंगलौर (उत्तराखंड), रायगंज, राणाघाट पश्चिम, बागदाह, मनिकतला (पश्चिम बंगाल) की हैं.

    कांग्रेस ने 2 सीटें जीत ली हैं, जबकि 2 पर आगे है और AAP ने 1 सीट जीत ली है, पश्चिम बंगाल कुल 4 सीटों पर हुए उपचुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने 3 सीटें जीत ली हैं और 1 पर आगे है. जबकि बीजेपी हिमाचल की एक सीट हमीरपुर पर आगे चल रही है. 

    यह भी पढे़ं : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल की बढ़ी शक्तियां, उमर अब्दुल्ला बोले- जनता कमजोर CM से बेहतर की हकदार

    कांग्रेस 2 सीटें जीती, 2 पर आगे, 3 सीट टीएमसी ने जीती, 1 पर आगे, 1 सीट AAP ने जीता

    चुनाव आयोग के मुताबिक दिन में 1 बजे तक आए रुझानों में 2 सीटें जीत लिया है और 2 पर कांग्रेस आगे चल रही है, उसने हिमाचल की 2 सीटें जीती हैं. टीएमसी ने पश्चिम बंगाल की रायगंज व बागदाह और रानाघाट सीट जीत ली है, वहां बची 1 सीट पर वह आगे है. कांग्रेस ने हिमाचल के देहरा सीट जीती हैं, जहां सीएम सुक्खु की पत्नी कमलेश ठाकुर मैदान में थीं. उन्होंने भाजपा के होशियार सिंह को हरया है. कमलेश ने को 32,737 वोट हासिल किए हैं और होशियार सिंह को 9 हजार 399 वोटों से हराया है. वहीं पार्टी ने हिमाचल की नालागढ़ सीट भी जीत ली है. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने बंगाल की रायगंज पर उसके उम्मीदवार कृष्णा कल्याणी ने भाजपा के मानस कुमार घोष और कांग्रेस के मोहित सेन गुप्ता को हराया है. कल्याणी ने कुल 86,479 वोट हासिल किए हैं. उन्होंने अपने निकटतम उम्मीदवार बीजेपी के मानस कुमार घोष को 50 हजार 77 वोटों से हराया है. 

    वहीं टीएमसी ने पश्चिम बंगाल की बगदाह और रानाघाट दक्षिण सीट भी जीत ली है. टीएमसी की मधुपर्णा ठाकुर ने भाजपा के बिनय कुमार विस्वास और कांग्रेस के गौर विस्वास को हराया है. टीएमसी ने भाजपा को अपने निटकतम प्रतिद्वंद्धी बिनय कुमार बिस्वास को 33 हजार 455 वोटों से हराया है. मधुपर्णा ने कुल 1 लाख 77 हजार 6 वोट हासिल किए हैं.

    पंजाब की एक सीट जालंधर (पश्चिम) को आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने जीत ली है. उन्होंने आप को छोड़कर भाजपा में गए शीतल अंगुरल और कांग्रेस की उम्मीदवार सुरिंदर कौर को हराया है. मोहिंदर सिंह कुल 55 हजार 246 वोट हासिल किए और भाजपा में शामिल हुए शीतल अंगुरल को 37, 325 वोटों से हराया है.

    वहीं हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में भाजपा आगे चल रही है. 1 बजे तक सामने रुझानों में पार्टी के उम्मीदवार आशीष शर्मा कांग्रेस उम्मीदवार डॉ पुष्पिंदर वर्मा से 15 हजार 71 वोटों से आगे चल रहे हैं. शर्मा ने अभी तक 27 हजार 41 वोट हासिल किए हैं. जबकि वर्मा 25 हजार 470 वोट. 

    वहीं दूसरी बिहार रुपौली सीट से निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह आगे चल रहे हैं. उनके सामने जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) के कलंदर प्रसाद मंडल और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की उम्मीदवार बीमा भारती हैं. शंकर सिंह 1763 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं. उन्हें कुल अभी तक 44 हजार 27 मिले हैं.  

    7 राज्यों की 13 सीटों पर 10 जुलाई को हुआ उपचुनाव, आज आ रहे नतीजे

    बता दें कि बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 13 विधानसभा सीटों के लिए 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी. इन 13 सीटों के चुनाव परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. वोटों की गिनती जारी है.

    पंजाब में हुई थी 54.98 फीसदी वोटिंग, जो 2022 के चुनाव से 67% कम

    पंजाब में जालंधर पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए शनिवार को मतगणना जारी है. इस सीट पर बुधवार को मतदान हुआ था और 54.98 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था, जो 2022 के राज्य चुनावों में विधानसभा क्षेत्र में हुए 67 प्रतिशत से काफी कम है.

    अधिकारियों ने बताया कि यहां लायलपुर खालसा महिला कॉलेज में स्थापित एक केंद्र पर मतों की गिनती की जा रही है और यह प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू हुई. जालंधर पश्चिम (रिजर्व) विधानसभा क्षेत्र में पंजाब में सत्तारूढ़ आप, कांग्रेस और के बीच मुकाबला देखने को मिला. जिसमें राज्य सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) को जीत मिली है. शीतल अंगुराल के आप विधायक पद से इस्तीफा देने और भाजपा में शामिल होने के बाद यह सीट खाली हो गई थी. उन्हें कांग्रेस के मोहिंदर भगत ने हरा दिया है. 

    हिमाचल प्रदेश उपचुनाव परिणाम: नालागढ़ स्टेशन पर वोटों की गिनती जारी

    नालागढ़ स्टेशन पर वोटों की गिनती जारी है. हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ काउंटिंग स्टेशन पर वोटों की गिनती की तैयारियां जारी हैं. नालागढ़ सीट पर 7 जुलाई को मतदान हुआ था.

    पश्चिम बंगाल 4 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना है जारी

    बंगाल में 4 सीटों पर हुए उपचुनाव में सभी सीटों पर कांग्रेस पार्टी आगे चल रही है. चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हुई. मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई.

    अधिकारी ने बताया, “हमने मतगणना केंद्रों के अंदर और आसपास पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की है. राज्य पुलिस के अलावा केंद्रीय बल भी तैनात हैं.” मानिकतला, बगदाह, रानाघाट दक्षिण और रायगंज विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 10 जुलाई को हुए थे. रायगंज में सबसे अधिक 71.99 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद रानाघाट दक्षिण में 70.56 प्रतिशत, बगदाह में 68.44 प्रतिशत और मानिकतला में 54.98 प्रतिशत मतदान हुआ.

    यह भी पढे़ं : 'संविधान हत्या दिवस' को लेकर बोले हरियाणा के CM सैनी- कांग्रेस कर रही झूठी राजनीति, बहा रही घड़ियाली आंसू

    भारत