कांग्रेस में शामिल हुईं पहलवान विनेश फोगाट ने कहा- नया सफर केवल राजनीति नहीं, सेवा, न्याय की लड़ाई है

    पूर्व सीएम हुड्डा से मिलने के बाद विनेश ने अपनी पूर्व डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में विरोध-प्रदर्शन के दौरान अपने अनुभव को याद किया.

    कांग्रेस में शामिल हुईं पहलवान विनेश फोगाट ने कहा, नया सफर केवल राजनीति नहीं, सेवा, न्याय की लड़ाई है
    एक दिन पहले दिल्ली में हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा से मुलाकात के दौरान विनेश फोगाट | @Phogat_Vinesh

    नई दिल्ली : हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के एक दिन बाद, पहलवान विनेश फोगाट ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की और कहा कि उनका नया सफर सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि एक नए मंच पर सेवा और न्याय की लड़ाई है.

    कांग्रेस नेता से मिलने के बाद विनेश ने अपनी खुशी जाहिर की और पूर्व सांसद और पूर्व डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में विरोध-प्रदर्शन के दौरान अपने अनुभव को याद किया.

    यह भी पढे़ं : कांग्रेस-AAP गठबंधन पर सांसद ने कहा- हर सीट पर लड़ने को तैयार, जो हमें कम आंकेगा, वो पछताएगा

    विरोध-प्रदर्शन के दौरान हुड्डा ने हिम्मत दी : विनेश

    उन्होंने कहा कि उस दौरान हुड्डा ने न केवल उन्हें हिम्मत दी बल्कि देश की बेटियों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ मजबूती से आवाज उठाई. विनेश ने एक्स पर लिखा, "कल मुझे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी और लोकसभा सांसद एवं मेरे बड़े भाई श्री दीपेंद्र सिंह हुड्डा जी से दिल्ली में उनके आवास पर मिलकर खुशी हुई. हुड्डा साहब की खेल नीति ने हरियाणा को खेलों में अग्रणी बनाया है. उनके कार्यकाल में खिलाड़ियों को डीएसपी जैसी नौकरी और नकद पुरस्कार मिले, जिससे युवा खेलों की ओर आकर्षित हुए और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने की प्रेरणा मिली."

    यह भी पढे़ं : उमर अब्दुल्ला के अफजल गुरु की फांसी पर बयान को मनोज तिवारी ने लपका, बताया भारत विरोधी, SC विरोधी

    हमारे बड़े भाई दीपेंद्र हुड्डा ने मजबूती से उठाई आवाज : फोगाट

    उन्होंने कहा, "मैं आज भी वह दिन नहीं भूल सकती, जब हमें दिल्ली की सड़कों पर घसीटा गया था. उस मुश्किल घड़ी में हमारे बड़े भाई दीपेंद्र हुड्डा जी ने न सिर्फ हमारे साथ खड़े होकर हमें हिम्मत दी, बल्कि देश की बेटियों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ मजबूती से आवाज भी उठाई. यह नया सफर मेरे लिए सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि नए मंच पर सेवा और न्याय की लड़ाई है."

    बृजभूषण ने दोनों पहलवानों को हरियाणा का खलनायक कहा

    इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के नेता बृजभूषण सिंह ने शनिवार को कांग्रेस नेता और पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पुनिया को खलनायक करार दिया. हरियाणा विधानसभा चुनाव से करीब एक महीने पहले 6 सितंबर को दोनों दिग्गज पहलवान कांग्रेस में शामिल हो हुए हैं.

    बृजभूषण ने कहा, "वो खलनायक हैं हरियाणा के. विशेषर खिलाड़ियों के."

    "बजरंग पुनिया कौन होते हैं मुझसे बात करने वाले? उन्होंने अपनी पत्नी का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए किया. विनेश फोगाट ने ट्रायल में हिस्सा लेकर नियम तोड़े. नियम यह है कि एक खिलाड़ी एक ही दिन में दो भार वर्ग में ट्रायल नहीं दे सकता. उन्होंने गलत ट्रायल देकर जूनियर पहलवानों के अधिकार छीन लिए. उन्होंने पूरी व्यवस्था को हाईजैक कर लिया. उन्होंने जो वजन यहां छिपाया, वहीं वहां (पेरिस ओलंपिक में) उनकी हार का कारण बना."

    टोक्यो ओलंपिक में पुनिया ने कांस्य पदक जीता है, जबकि विनेश फोगाट पिछले महीने पेरिस में ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान बनीं.

    शुक्रवार को ही पहलवानों ने उत्तर रेलवे में अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया.

    पार्टी में शामिल होने के कुछ ही घंटों में विनेश को जुलाना से मैदान में उतारा

    पार्टी में शामिल होने के कुछ ही घंटों के भीतर पहलवान विनेश फोगाट को आगामी हरियाणा चुनावों के लिए जुलाना निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा गया. वहीं, बजरंग पूनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया.

    हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 5 अक्टूबर को होगा और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है. मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.

    2019 के चुनावों में, 90 सदस्यीय विधानसभा में 40 सीटों के साथ भाजपा ने जेजेपी के साथ गठबंधन सरकार बनाई, जिसने 10 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस ने 31 सीटें हासिल की थीं. इस साल की शुरुआत में, भाजपा-जेजेपी गठबंधन टूट गया था.

    यह भी पढे़ं : पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर बोले बृजभूषण सिंह- वो हरियाणा के खलनायक हैं

    भारत