'सबक सिखाएं, ये चुनाव आपके हक, स्वाभिमान का है'- J&K चुनाव के लिए कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, राहुल की अपील

    खरगे ने कहा- एक वोट आपकी किस्मत बदल सकता है, आपके संवैधानिक अधिकारों को सुरक्षित करता है. राहुल नेकहा- INDIA गठबंधन को दिया आपका हर वोट, जम्मू-कश्मीर के भविष्य की नींव सुरक्षित करेगा.

    'सबक सिखाएं, ये चुनाव आपके हक, स्वाभिमान का है'- J&K चुनाव के लिए कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, राहुल की अपील
    जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग जगहों पर एक जनसभा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी, प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo- ANI

    श्रीनगर/नई दिल्ली : जम्मू एंड कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के तीसरे और आखिरी चरण के आज हो रहे मतदान के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मतदाताओं से बढ़-चढ़कर वोटिंग की आपील की है. खरगे ने राज्य का दर्जा छीनने वाले को सबक सिखाने और किस्मत बदलने के लिए वोट करने का आग्रह किया है. वहीं राहुल गांधी ने इस प्रदेश के स्वाभिमान और राज्य के अधिकारों का चुनाव बताया है. 

    इस चुनाव में एनसी-कांग्रेस गठबंधन में हैं. पीडीपी और भाजपा अकेले चुनाव लड़ रही है. साथ में अन्य विपक्षी दल और निर्दलीय भी काफी संख्या में मैदान में हैं.

    यह भी पढे़ं : जम्मू-कश्मीर चुनाव : तीसरे चरण में 9 बजे तक 11.60% मतदान, 13.31 फीसदी के साथ सांभा में सबसे आगे

    कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- यह चुनाव सबक सिखाने का मौका है

    कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है, "जम्मू-कश्मीर चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू होने के साथ, मैं इन 40 विधानसभा सीटों के लोगों से बड़ी संख्या में अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं. जम्मू-कश्मीर के लोगों से राज्य का दर्जा छीनने वालों को सबक सिखाने का यह आखिरी मौका है. याद रखें, एक वोट आपकी किस्मत बदल सकता है और एक उज्जवल भविष्य की शुरुआत कर सकता है, जो आपके संवैधानिक अधिकारों को सुरक्षित करता है."

    उन्होंने आगे कहा, "युवाओं के लिए बेहतर रोजगार के अवसर सुनिश्चित करने, भ्रष्टाचारियों से निपटने, आपके भूमि अधिकारों की रक्षा करने और प्रगति और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए एक वोट काफी मूल्यवान है. हम पहली बार मतदान करने वालों का स्वागत करते हैं, क्योंकि जम्मू-कश्मीर का भविष्य उनकी भागीदारी से तय होगा. एक बार फिर, मैं आपसे मतदान की कतार में शामिल होने का अनुरोध करता हूं."

    राहुल गांधी ने इस चुनाव को राज्य के हक और स्वाभिमान का बताया

    राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा है, "जम्मू-कश्मीर में आज तीसरे और आखिरी चरण का चुनाव है. याद रखें, ये चुनाव प्रदेश के स्वाभिमान का चुनाव है, प्रदेशवासियों के अधिकारों का चुनाव है. सभी मतदाताओं से अनुरोध है - बड़ी संख्या में अपने घरों से बाहर निकल कर INDIA को वोट करें. INDIA को दिया आपका हर वोट, जम्मू-कश्मीर के भविष्य की नींव सुरक्षित करेगा, अपने हक़ के लिए लड़ने की शक्ति देगा."

    सुबह 9 बजे तक राज्य में 11.60 फीसदी हुआ है मतदान

    जम्मू एंड कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर आज तीसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 9 बजे तक 11.60 प्रतिशत मतदान हुआ है. सांभा सबसे ज्यादा 13.31 फीसदी मतदान हुआ है.

    चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक बांदीपोरा में 11.64 प्रतिशत, बारामूला में 8.89 फीसदी, जम्मू में 11.46 प्रतिशत, कठुआ में 13.09 प्रतिशत, कुपवाड़ा में 11.27 फीसदी, सांभा में 13.31 प्रतिशत और उधमपुर में सबसे ज्यादा 14.23 प्रतिशत मतदान हुआ है.

    डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद को जम्मू के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालते देखा गया. इससे पहले, उन्होंने क्षेत्र के लोगों से मतदान के दौरान बाहर आकर वोट डालने की अपील की.

    आज़ाद ने कहा, "मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे घरों से बाहर निकलकर मतदान करें. सत्ता में आने वाली राजनीतिक पार्टी को मुद्दों का समाधान करना चाहिए. मैं किसी पार्टी के खिलाफ या उसके पक्ष में नहीं बोलूंगा. मतदाता तय करेंगे कि (बहुमत) किसी एक पार्टी को दिया जाएगा या नहीं."

    तीसरे चरण में 7 जिलों की 40 सीटों पर हो रहा है मतदान

    इस फेज में कुल 39.18 लाख से ज्यादा मतादाता 5060 मतदान केंद्रों पर अपना वोट डालेंगे. इसमें जम्मू की 24 और कश्मीर की 16 सीटें शामिल हैं.

    सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. 

    तीसरे चरण के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग

    जम्मू संभाग के 24 निर्वाचन क्षेत्रों और कश्मीर के 16 निर्वाचन क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान होगा ताकि सुचारू और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित हो सके.

    वहीं इससे पहले दो चरणों का मतदान 18 सितंबर और 25 सितंबर को हो चुका है. पहले चरण में जहां 61.38 फीसदी मतदान हुआ, वहीं दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत कम रहा है. यह 57.31 प्रतिशत था. 

    राज्य से आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार हो रहा है चुनाव

    यह चुनाव एक दशक में पहला और अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद पहला चुनाव होने के कारण उल्लेखनीय है. तीन चरणों में होने वाले चुनाव में पूर्ववर्ती राज्य की 90 सीटों के लिए बहुदलीय मुकाबला शामिल है.

    नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और कांग्रेस ने इन चुनावों के लिए गठबंधन किया है, जबकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अन्य प्रमुख दावेदारों में से हैं. चुनाव प्रचार के दौरान प्रमुख राजनीतिक दलों, खासकर बीजेपी, कांग्रेस, एनसी और पीडीपी ने पाकिस्तान, अनुच्छेद 370, आतंकवाद और आरक्षण सहित प्रमुख मुद्दों पर गरमागरम बहस की.

    मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी.

    यह भी पढे़ं : जम्मू-कश्मीर चुनाव : पीएम मोदी ने महिलाओं और पहली बार वोट डालने वाले युवाओं से जताई खास उम्मीद

    भारत