नई दिल्लीः सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट 2025 में इनकम टैक्स के मुद्दे पर बात की. उन्होंने कहा कि 2013-14 में 2 लाख रुपये पर इनकम टैक्स माफी थी और आज 12 लाख रुपये तक संपूर्ण रूप से इनकम टैक्स से मुक्ति.
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 के पहले ऐसे बम गोले फेंके गए, बंदूक की ऐसी गोलियां चलाई गई कि देशवासियों का जीवन छलनी कर दिया गया. हम धीरे-धीरे उन घावों को भरते-भरते आगे बढ़े. 2 लाख रुपये 2013-14 में उसपर इनकम टैक्स माफी थी और आज 12 लाख रुपये संपूर्ण रूप से इनकम टैक्स से मुक्ति। हमने बीच के काल खंड में 2014 में, 2017 में, 2019 में, 2023 में भी हम लगातार ये करते आए। घाव भरते गए और आज बैंडेज भी कर लिया। स्टैंडर्ड डिडक्शन, उसके अगर 75 हजार जोड़ दें तो पहली अप्रैल के बाद देश में सैलरीड क्लास है, उनके पौने 13 लाख रुपये तक कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा.
पीएम मोदी का विपक्ष पर वार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपना जवाब देते हुए विपक्ष पर खूब चुटकी ली. उन्होंने कहा कि एक पीएम हर वक्त 21वीं सदी-21वीं सदी बोला करते थे. उस वक्त टाइम्स ऑफ इंडिया में आर के लक्ष्मण ने एक शानदार कार्टून बनाया था. उसमें एक हवाई जहाज ठेले पर रखा हुआ था और मजदूर ठेले को धक्का मार रहे थे. उस वक्त वो कार्टून मजाक लग रहा था, जो आगे चलकर सच हो गया. ये कटाक्ष था- जमीनी सच्चाई से तब के पीएम कितने कटे हुए थे, इसका वो प्रदर्शन करने वाला कार्टून था. वो 21वीं सदी-21वीं सदी करते थे, लेकिन 20वीं सदी की जरूरतों को भी पूरा नहीं कर पाए थे.
'जनता का पैसा, जनता के लिए'
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में एक पीएम हुआ करते थे. उन्होंने कहा था कि दिल्ली से एक रुपया निकलता है तो गांव में 15 पैसा पहुंचता है. उस समय तो पंचायत से पार्लियामेंट तक एक ही पार्टी का राज था. देश ने हमें अवसर दिया. हमने समाधान खोजने का प्रयास किया. हमारा मोटो है जनता का पैसा, जनता के लिए.
WHO की एक रिपोर्ट आई है, जिसके मुताबिक नल से शुद्ध जल मिलने के कारण, उन परिवारों में जो अन्य बीमारियों पर खर्चे होते थे, औसत 40 हजार रुपया परिवार का बचा है।
— BJP (@BJP4India) February 4, 2025
ऐसी अनेक योजनाएं हैं, जिसने सामान्य मानवी के खर्च में बचत की है।
- पीएम @narendramodi https://t.co/YkgWfpObcw
उन्होंने कहा कि आजकल सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही चर्चा हो रही है. कुछ नेताओं की नजर जकूजी और स्टाइलिश टावर पर है, लेकिन हमारा फोकस तो हर घर जल पहुंचाने पर है. आजादी के 75 साल बाद देश में 75 फीसदी करीब 16 करोड़ से ज्यादा घरों से पास जल के लिए नल का कनेक्शन नहीं था. हमारी सरकार ने 5 साल में 12 करोड़ परिवारों को घरों में नल से जल देने का काम किया है. जो लोग फोटो सेशन कराकर अपना मनोरंजन करते रहते हैं उन्हें संसद में गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी. मैं उनका गुस्सा समझ सकता हूं. समस्या की पहचान करना एक बात है लेकिन अगर जिम्मेवारी है तो समस्या की पहचान करके छोड़ नहीं सकते. उसके समाधान के लिए समर्पित भाव से प्रयास करना पड़ता है.
ये भी पढ़ेंः PM Modi Lok Sabha Speech: संसद में पीएम मोदी ने 'एक कार्टून' का किया जिक्र, विपक्ष पर ली जोरदार चुटकी