Moonsoon Session of Parliament:
नई दिल्लीः आज से संसद के मानसून सत्र की शुरुआत होने वाली है. मानसून सत्र के दौरान विपक्ष कई मुद्दो को उठा सकता है. वहीं कल मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पूर्ण बजट पेश करने वाली है. वहीं आज पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन पहुंच कर मीडिया को संबोधित करते हुए सावन महीने की शुभकामनाएं दी.
LIVE | "आज सावन का पहला सोमवार है इस पवित्र दिवस पर एक महत्तवपूर्ण सत्र का आरंभ हो रहा है..सावन के इस पहले सोमवार को मैं देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं..." - PM मोदी
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) July 22, 2024
Watch : https://t.co/456WzaUdjS#MansoonSession #PMModi #Budget2024 #Parliament #Bharat24Digital… pic.twitter.com/kWOa0NirPD
देशवासियों को सावन के महीने की शुभकामनाएं
आज सावन का पहला सोमवार है. इस पवित्र दिवस पर मैं देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. आज संसद का मानसून सत्र का पहला दिन शुरुआत हो रहा है. पीएम ने कहा कि देश बहुत बारिकी से देख रहा है कि संसद का यह मानसून सत्र भी आरंभ हो रहा है. देश बहुत बरीकी से देख रहा है कि संसद का ये सत्र सकारात्मक हो, सृजनात्मक हो और देशवासियों के सपनों को सिद्ध करने के लिए एक मजबूत नीव रखने वाला हो.
अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट
बता दें कि सत्र की कार्यवाही के दूसरे दिन यानी मंगलवार को संसद में वित्त मंत्री पूर्ण बजट पेश करने वाली है. वहीं मीडिया को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कल हम जो बजट पेश करेंगे, वह अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है। हमें पांच साल का जो अवसर मिला है, ये बजट हमारे उन पांच साल की दिशा तय करेगा. ये बजट 2047 के विकसित भारत के सपने मजबूत देने वाला होगा.
अत्यंत गर्व का विषय
पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लोकतंत्री की जो गौरव यात्रा है उसे मैं एक महत्वपूर्ण पड़ाव के रूप में देख रहा हूं. उन्होंने कहा व्यक्तिगत रूप से मुझे और हमारे सभी साथियों को भी गर्व महसूस हो रहा है. PM ने कहा कि यह अत्यंत गर्व का विषय है कि करीब 60 साल के बाद कोई सरकार तीसरी बार वापसी आकर तीसरी पारी का बजट रखने का सौभाग्य प्राप्त करे यह भारत के लोकतंत्र की गौरव यात्रा की अत्यंत गरिमा पूर्ण घटना के रूप में इसे देश देख रहा है.
सांसदों को पीएम मोदी का संदेश
बता दें कि इस संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस देश के सांसदों को फिर वो चाहे किसी भी दल के क्यों न हो उनसे मैं यह आग्रहपूर्वक कहना चाहता हूं कि हम गत जनवरी से लेकर हम लोगों के पास जितना सामर्थ्य था. उस सामर्थ्य को लेकर जितनी लड़ाई हमने लड़नी थी लड़ ली. पीएम ने कहा कि जनता तक जिस संदेश को पहुंचाना था वो पहुंचा दिया गया. उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी ने राह दिखाने का प्रयास किया तो किसी ने गुमराह करने का प्रयास किया. लेकिन अब वो दौर समाप्त हो चुका है. जिसके बाद देश वासियों ने अपना निर्णय दे दिया है.
देशवासियों ने दिया अपना निर्णय
पीएम ने कहा कि अब वो दौर समाप्त हो चुका है. जिसके बाद देश वासियों ने अपना निर्णय दे दिया है. पीएम ने कहा कि अब चुने हुए सांसदों को कर्तव्य है सभी राजनीतिक दलों की यह विशेष जिम्मेदारी है. अब आने वाले 5 वर्षों के लिए देश के लिए लड़ना जूझना है. एक और नेक बनकर झूझना है.
देश के लिए एक और नेक बनकर जूझना है
पीएम मोदी ने विपक्षी दलों से कहा कि मैं विपक्षी दलों से कहना चाहता हूं आने वाले चार साल दल से ऊपर उठकर सिर्फ और सिर्फ देश को समर्पित होकर संसद के इस गरिमापूर्ण मंच का उपयोग हम करें. 2029 जब चुनाव का वर्ष होगा आप उस समय जाइए मैदान में लेकिन तब तक के लिए सिर्फ और सिर्फ देश, देश के गरीब, देश के किसान, देश के युवा देश की महिलाओं और उनके सामर्थ्य के लिए 2047 के सपने को पूरा करने के लिए हम पूरी ताकत लगाएं
यह भी पढ़े:आज से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, 6 बड़े बिल हो सकते पेश