Monsoon Session of Parliament:
नई दिल्लीः संसद के मानसून सत्र की शुरुआत सोमवार यानी आज से होने वाली है. इसी क्रम में मंगवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट पेश करने वाली है. वहीं इस सत्र की कार्यवाही के दौरान विपक्ष कई मुद्दों को सदन में आगे रख सकता है. बता दें कि आज संसद के पटल पर वित्त मंत्री आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश करने वाली हैं.
22 जुलाई शुरू होगा चलेगा 12 अगस्त तक चलेगी सत्र की कार्यवाही
बता दें कि आज से इस सत्र की शुरूआत होने वाली है. वहीं यह कार्यवाही 12 अगस्त तक चलने वाली है. बता दें कि सत्र में 19 बैठकें संभव है. साथ ही इस सत्र में उम्मीद की जा रही है कि केंद्र की ओर से 6 विधेयक पेश किए जाए.
सत्र में 6 विधेयक पेश होने की उम्मीद
इनमें 90 साल पुराने विमान अधिनियम को बदलने वाला विधेयक भी शामिल है. इस सत्र में जम्मू-कश्मीर के बजट के लिए संसद की मंजूरी भी मिलेगी. इस केंद्रशासित प्रदेश में फिलहाल विधानसभा अस्तित्व में नहीं है और केंद्र का शासन है.
सत्र से पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक
बता दें कि मानसून सत्र से एक दिन पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. इस बैठक में BJD ने घोषणा करते हुए एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने का और संसद में राज्य के हित के मुद्दों को उठाने की बात की है.
इन बिल को कर सकती हैं पेश
बता दें कि सत्र के दौरान विधेयकों में फाइनेंस बिल, डिजास्टर मैनेजमेंट, बॉयलर्स बिल, भारतीय वायुमान बिल, कॉफी प्रमोशन एंड डेवलपमेंट बिल और रबर प्रमोशन एंड डेवलपमेंट बिल शामिल होने वाला है.
यह भी पढ़े: पीएम मोदी ने मैथ्स ओलंपियाड 2024 में भारत के रिकॉर्ड प्रदर्शन की सराहना की,कहा- 'खुशी और गर्व की बात'