नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान फुल एक्शन में नजर आए. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर ऐसी-ऐसी टिप्पणियां कीं, जिससे उबरने में विपक्ष को महीनों लग जाएंगे. इस आर्टिकल में हम प्रधानमंत्री के राज्यसभा स्पीच की 10 बड़ी बातों को विस्तार से पढ़ेंगे.
नेहरू जी ने एक कविता के लिए देश के महान कवि को जेल में डाला था
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नेहरू जी ने एक कविता के लिए देश के महान कवि को जेल में डाल दिया था. मशहूर एक्टर बलराज साहनी एक जुलूस में शामिल हुए थे तो उन्हें जेल में बंद कर दिया गया था. लता मंगेशकर के भाई ने वीर सावरकर पर एक कविता को प्रस्तुत करने की योजना बनाई तो उन्हें आकाशवाणी से हमेशा के लिए बाहर कर दिया गया. देश ने इमरजेंसी का दौर भी देखा है.
कांग्रेस ने संविधान निर्माताओं के भावनाओं की धज्जियां उड़ाई
पीएम मोदी ने कहा कि हम संविधान की मूल भावना का आदर करते हैं. कांग्रेस ने आजादी के तुरंत बाद ही संविधान निर्माताओं के भावनाओं की धज्जियां उड़ा दी थी. आप कल्पना कर सकते हैं कि जब देश में चुनी हुई सरकार नहीं थी तो उसमें जो बैठे थे उन्होंने संविधान में संशोधन कर दिया. उन्होंने फ्रीडम ऑफ स्पीच को कुचला और अखबारों और प्रेस पर लगाम लगाई और डेमोक्रेट का टैग लगाकर दुनिया में घुमते रहे.
कांग्रेस के मुंह में संविधान शब्द शोभा नहीं देता है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये संविधान की बातें करने वालों को पता होना चाहिए कि आपातकाल में देश के गणमान्य नेताओं को हथकड़ियों और जंजीरों से बांधा गया था. कांग्रेस के मुंह में संविधान शब्द शोभा नहीं देता है. देश को जेलखाना बना दिया गया था. बहुत लंबा संघर्ष चला था.
तमाशा करने वालों को क्या खबर…
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि खरगे जी बढ़िया-बढ़िया शेर सुनाते रहते हैं. सभापति जी आप भी बड़ा मजा लेते हैं. एक शेर मैने भी कही पढ़ा था, तमाशा करने वालों को क्या खबर, हमने कितने तूफानों को पार कर दिया जलाया है.
पीएम मोदी ने सुनाई कविता
पीएम मोदी ने कहा कि खरगे जी आज मैं नीरज जी की कुछ पंक्तियां सुनाना चाहता हूं. ‘है बहुत अंधियारा, अब सूरज निकलना चाहिए, जिस तरह से भी हो ये मौसम बदलना चाहिए. मेरे देश उदास न हो, फिर दीप जलेगा, तिमिर ढलेगा.’ नीरज जी ने कांग्रेस के उस कालखंड में ये कविता कही थी. ये वो दौर था जिसमें हर तरफ कांग्रेस ही थी.
अटकाना, लटकाना और भटकना कांग्रेस का कल्चर बन गया था
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के कालखंड में अटकाना, लटकाना और भटकना ये उनका कल्चर बन गया था. कांग्रेस कल्चर से मुक्ति पाने के लिए हमने प्रगति नाम की व्यवस्था की बनाई. मैं इसमें सभी चीजों का रिव्यू करता हूं.
कांग्रेस के कालखंड पर पीएम मोदी का निशाना
पीएम ने कहा कि एक समय में कंप्यूटर लाने के लिए भी लाइसेंस लगते थे. ये वो दिन थे जब मकान बनाने के लिए सीमेंट के लिए भी अनुमति लेनी पड़ती थी. शादी-व्याह में अगर चीनी की जरूरत होतो उसके लिए भी लाइसेंस लेना पड़ता था. ये आजाद भारत की बात है, कांग्रेस के कालखंड की बात है. कांग्रेस के एक पूर्व वित्त मंत्री ने माना था कि लाइसेंस परमिट के बिना कोई काम नहीं होते हैं. लाइसेंस परमिट बिना रिश्वत का नहीं होता है. ये उनका बयान था.
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज के नौजवानों को ये जानना बहुत जरूरी है कि उनके मां-बाप को मुसीबतों से जिंदगी क्यों गुजारनी पड़ी. अगर बीते दशक में डिजिटल इंडिया के लिए हम कदम न उठाते तो आज जैसी सुविधा लेने में हमें कई दशक लगते. आज हम कहीं-कही समय से आगे चल रहे हैं. कंप्यूटर हो, मोबाइल फोन जैस तकनीकि दुनिया में काफी पहले पहुंच चुकी थी, लेकिन भारत में आते-आते दशकों लग गए. पोलियों की वैक्सीन के लिए हमें दशकों तक इंतजार करना पड़ा था.
गैस सिलेंडर कनेक्शन के लिए सांसदों को कूपन दिए जाते थे
गैस सिलेंडर के लिए सांसदों को कूपन दिया जाता था कि तुम अपने इलाके में इतने लोगों को गैस सिलेंडर दे सकते हैं. फोन कनेक्शन के लिए कूपन दिए जाते थे. देश के नौजवानों को ये बात पता होनी चाहिए.
हम मिडिल क्लास के सामर्थ्य को बढ़ाना चाहते हैं
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला है. जो लोग इससे बाहर निकले हैं वो कठोर परिश्रम करके निकले हैं. मेरी सरकार मिडिल क्लास और न्यू मिडिल क्लास के साथ डटकर खड़ी है. ये देश की प्रगति के सबसे बड़े आधार है. हम मिडिल क्लास के सामर्थ्य को बढ़ाने चाहते हैं. हमने एक बड़े हिस्से को टैक्स में जीरो कर दिया.
LIVE: PM Shri @narendramodi’s reply to the Motion of Thanks on the President's address in Rajya Sabha. https://t.co/U0Rhr8yx2U
— BJP (@BJP4India) February 6, 2025
भारत की निम्न ग्रोथ को हिंदू ग्रोथ कहा गया
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की निम्न ग्रोथ को हिंदू ग्रोथ कहा गया. कांग्रेस ने हिंदू समुदाय को बदनाम करने का काम किया. बीते 10 सालों में भारत का खिलौना एक्सपोर्ट तीन गुना बढ़ गया है. हमने मेड इन इंडिया को आगे बढ़ाया. आयुष और हर्बल पोडक्ट का एक्सपोर्ट भी तेजी से बढ़ा है.
ये भी पढ़ेंः 'तमाशा करने वालों को क्या खबर, हमने कितने तूफानों को...', शायरी के जरिए पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना