सीमा हैदर बनी सचिन के बच्चे की मां, तो पहले पति का छलका दर्द, गुस्से में जमकर निकाली भड़ास

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर एक बार फिर माँ बन गई हैं. मंगलवार, 18 मार्च 2025 को ग्रेटर नोएडा के कृष्णा अस्पताल में सीमा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया. यह उनकी पांचवीं संतान है और सचिन मीणा के साथ उनकी पहली संतान है.

When Seema Haider became the mother of Sachins child her first husbands pain spilled out and he vented out his anger
सीमा हैदर, सचिन/Photo- Internet

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर एक बार फिर माँ बन गई हैं. मंगलवार, 18 मार्च 2025 को ग्रेटर नोएडा के कृष्णा अस्पताल में सीमा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया. यह उनकी पांचवीं संतान है और सचिन मीणा के साथ उनकी पहली संतान. सुबह 5 बजे जन्मी इस बच्ची ने सीमा और सचिन के घर में खुशियों की सौगात लाई. अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक, माँ और बेटी दोनों स्वस्थ हैं. सोमवार को सीमा को भर्ती कराया गया था, और अब उनके परिवार में उत्साह की लहर दौड़ रही है. लेकिन इस खुशी के बीच सीमा के पहले पति गुलाम हैदर का गुस्सा फिर से सुर्खियों में आ गया है.  

गुलाम हैदर का पुराना गुस्सा

सीमा की प्रेग्नेंसी की खबर जब पिछले साल दिसंबर 2024 में सामने आई थी, तब पाकिस्तान में बैठे उनके पहले पति गुलाम हैदर ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. एक वीडियो में गुलाम ने सीमा पर जमकर भड़ास निकाली थी और कहा था, "तवायफ भी तुझसे अच्छी है." उन्होंने अपनी नाराजगी में सचिन और सीमा को कोसते हुए कहा था कि वह अपने चार बच्चों को वापस चाहते हैं, जो सीमा के साथ भारत आए थे. गुलाम का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और लोगों ने इसे लेकर तरह-तरह की बातें की थीं. अब जब सीमा ने बेटी को जन्म दिया है, तो गुलाम की यह पुरानी टिप्पणी फिर से चर्चा में आ गई है.  

सीमा और सचिन की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है. 2019 में PUBG गेम खेलते हुए दोनों की मुलाकात हुई, जो प्यार में बदल गई. मई 2023 में सीमा अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आईं और सचिन के साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में बस गईं. जुलाई 2023 में दोनों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में जमानत मिल गई. इसके बाद से यह जोड़ा अपनी जिंदगी को सामान्य बनाने की कोशिश में जुटा था. सीमा की प्रेग्नेंसी और अब बेटी का जन्म उनकी इस प्रेम कहानी में एक नया अध्याय जोड़ रहा है.  

गुलाम हैदर सचिन के साथ रहने से नाराज

गुलाम हैदर शुरू से ही सीमा के भारत आने और सचिन के साथ रहने से नाराज रहे हैं. उन्होंने अपने बच्चों की कस्टडी के लिए कानूनी लड़ाई शुरू की थी और एक भारतीय वकील की मदद भी ली थी. दिसंबर 2024 में जब सीमा ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया, तो गुलाम का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया था. "मेरे बच्चे मेरे पास हों, बाकी का हिसाब खुदा करेगा," कहकर उन्होंने सीमा को ताने मारे थे. अब इस नए बच्चे के जन्म के बाद गुलाम की प्रतिक्रिया का इंतजार हो रहा है.

ये भी पढ़ें- ब्रिटेन, कनाडा, या अमेरिका; कश्मीर विवाद का जिम्मेदार कौन? जयशंकर ने पश्चिमी देशों को सुनाई खरी खोटी