पोलैंड पहुंचे PM मोदी भारतीय प्रवासियों से की बातचीत, कहा- सबके हित में सोचता है भारत

    इन दिनों भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय पोलैंड दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम ने भारतीय प्रवासियों ने पीएम मोदी का जमकर स्वागत किया. लोगों में पीएम मोदी के दौरे के लेकर काफी उत्साह देखने को मिला.

    पोलैंड पहुंचे PM मोदी भारतीय प्रवासियों से की बातचीत, कहा- सबके हित में सोचता है भारत

    वारसॉ: इन दिनों भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय पोलैंड दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम ने भारतीय प्रवासियों ने पीएम मोदी का जमकर स्वागत किया. लोगों में पीएम मोदी के दौरे के लेकर काफी उत्साह देखने को मिला.

    45 साल में हुआ पहली बार

    आपको बता दें कि पीएम मोदी की यह यात्रा इसलिए भी खास है क्योंकी बीते 45 सालों से अब तक भारत के किसी प्रधानमंत्री ने पोलैंड का दौरा नहीं किया था. लेकिन पीएम मोदी का नाम 45 सालों में पहली बार पोलैंड यात्रा की है. इस लिस्ट में उनका नाम दर्ज हो चुका है. वहीं पोलैंड में भारतीय प्रवासियों को उन्होंने संबोधित भी किया.

    अलग खान-पान अलग भावनाएं

    प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी पोलैंड के अलग-अलग हिस्सों से आए हैं. सभी लोगों की भावनाएं, खान-पान, भाषाएं अलग हैं. लेकिन आप सभी भारतीय के भाव से ही जुड़े हुए हैं. आपने यहां इतना शानदार स्वागत किया है, मैं आप सभी का, पोलैंड की जनता का इस स्वागत के लिए बहुत आभारी हूं.  पीएम मोदी ने शांति का दो-टूक संदेश दिया और कहा कि भारत, बुद्ध की विरासत वाली धरती है.  हम युद्ध नहीं शांति पर भरोसा करते हैं.  भारत इस क्षेत्र में स्थायी शांति का पैरोकार है. प्रधानमंत्री ने स्पष्ट संदेश दिया कि वर्तमान युग युद्ध का नहीं है.

    लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने वाला भारत का जीवंत लोकतंत्र

    आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संबोधन के दौरान कहा कि भारत लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने वाला जीवंत लोकतंत्र भी है. उन्होंने कहा कि भारत के लोगों का लोकतंत्र पर अटूट भरोसा है। ये भरोसा हमने हाल के चुनावों में भी देखा है. ये इतिहास का सबसे बड़ा चुनाव था.  उन्होंने कहा, 'मैंने देश की जनता को वादा किया है, मेरे तीसरे टर्म में भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर रहेगा.

    आज का भारत सबके साथ है- पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि दशकों तक, भारत की नीति थी कि सारे देशों से समान दूरी बनाए रखो, जबकि आज के भारत की नीति है, सारे देशों से नजदीकी बनाओ. आज का भारत सबसे जुड़ना चाहता है, आज का भारत सबके विकास की बात करता है, आज का भारत सबके साथ है, सबके हित की सोचता है. हमें गर्व है कि आज दुनिया, भारत को विश्व बंधु के रूप में सम्मान दे रही है.

    45 साल बाद कोई भारतीय पीएम पोलैंड आया: पीएम मोदी

    पीएम ने कहा कि पोलैंड में भारतीयों का उत्साह अद्भुत है. 45 साल बाद कोई भारतीय पीएम पोलैंड आया है.  पीएम ने कहा कि बहुत सारे अच्छे काम मेरे नसीब में हैं. आज का भारत सबके हित में सोचता है.  जिसको किसी ने जगह नहीं दी, उसको भारत से आसरा दिया.  भारत ने दिल में भी रखा और जमीन भी दी.

    यह भी पढ़े: अमेरिका दौरे पर जाएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा सहयोग की मजबूती को लेकर करेंगे चर्चा

    भारत