गंदरबल (जम्मू और कश्मीर): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि जम्मू और कश्मीर सुरंगों, पुलों और रोपवे का केंद्र बन रहा है. उन्होंने कहा कि यहां दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग, रेल पुल और रेल लाइनें बनाई जा रही हैं. प्रधानमंत्री जम्मू और कश्मीर में सोनमर्ग में नवनिर्मित जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे. इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपनी एक पुरानी कहानी भी शेयर की.
'चेनाब पुल की अद्भुत इंजीनियरिंग को देखकर दुनिया दंग'
प्रधानमंत्री ने कहा कि चेनाब पुल की अद्भुत इंजीनियरिंग को देखकर दुनिया दंग है. सोनमर्ग सुरंग के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "हमारा जम्मू-कश्मीर सुरंगों, पुलों और रोपवे का हब बन रहा है. दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग यहां बन रही है. दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल यहां बन रहा है. दुनिया की सबसे ऊंची रेल लाइनें यहां बन रही हैं. चिनाब ब्रिज की इंजीनियरिंग देखकर दुनिया अचंभित है."
प्रधानमंत्री ने कहा, "आज मैं आपके बीच 'सेवक' के रूप में आया हूं. कुछ दिन पहले मुझे जम्मू में आपके अपने रेलवे डिवीजन की आधारशिला रखने का अवसर मिला. यह आपकी बहुत पुरानी मांग थी. आज मुझे देश को सोनमर्ग सुरंग सौंपने का अवसर मिला है. एक और लंबे समय से लंबित मांग पूरी हुई है. ये मोदी है, 'वादा करता है तो निभाता है'. हर चीज का एक समय होता है और समय के साथ सब कुछ होता है. जब मैं सोनमर्ग सुरंग के बारे में बोलता हूं, तो इससे कारगिल और लेह के लोगों का जीवन आसान हो जाएगा. यह सुरंग जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों की मुश्किलों को कम करेगी."
Delighted to be amongst the wonderful people of Sonamarg. With the opening of the tunnel here, connectivity will significantly improve and tourism will see a major boost in Jammu and Kashmir. https://t.co/NQnu19ywpi
— Narendra Modi (@narendramodi) January 13, 2025
पीएम मोदी ने पुराने दिनों को किया याद
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि वे भाजपा कार्यकर्ता के रूप में कश्मीर घाटी आते थे और कई किलोमीटर पैदल चलकर घंटों का सफर तय करते थे. उन्होंने कहा, "दो दिन पहले हमारे सीएम ने कुछ तस्वीरें साझा की हैं. उन तस्वीरों को देखने के बाद मैं आप लोगों के बीच आने के लिए उत्साहित था. जब मैं भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम करता था, तो मुझे अक्सर आना पड़ता था. मैंने यहां बहुत समय बिताया है, चाहे सोनमर्ग हो, गुलमर्ग हो, बारामुल्ला हो या गंदेरबल. हम कई किलोमीटर पैदल घंटों यात्रा करते थे और तब भी बहुत बर्फबारी होती थी, लेकिन जम्मू-कश्मीर के लोगों की गर्मजोशी ऐसी है कि हमें ठंड का एहसास नहीं होता था. आज का दिन बहुत खास है, क्योंकि राज्य का हर कोना उत्सव के मूड में है. आज से प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो गया है, करोड़ों लोग पवित्र स्नान के लिए आए हैं. पूरा भारत लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल, माघ बिहू मना रहा है. मैं सभी की सफलता की कामना करता हूं."
ये भी पढ़ेंः धार्मिक शहरों में शराब पर प्रतिबंध लगाएगी MP सरकार, सीएम यादव ने कहा- इस मामले में जल्दी फैसला लेंगे