Sat, 05 Apr 2025 10:58 AM
रश्मिका मंदाना अपनी फिल्म 'सिकंदर' की रिलीज का जश्न मना रही हैं और अपने करियर में शानदार सफलता हासिल कर चुकी हैं. 5 अप्रैल को वह 29 साल की हो गईं और अपना जन्मदिन मना रही हैं.
रश्मिका ने रणबीर कपूर के साथ 'एनिमल', अल्लू अर्जुन के साथ 'पुष्पा 2: द रूल' और विक्की कौशल के साथ 'छावा' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम करके खुद को एक सुपरस्टार साबित किया है.
रश्मिका मंदाना ने तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है. उनका जीवन शाही है और वह कभी भी आलीशान लाइफस्टाइल से पीछे नहीं हटतीं. उनके पास बैंगलोर में 8 करोड़ रुपये का शानदार बंगला है, जो लकड़ी के फर्नीचर और एक खूबसूरत बगीचे से सजा हुआ है. यह घर उन्हें शहर की हलचल से दूर शांतिपूर्ण वातावरण में रहने का अवसर देता है.
इसके अलावा, रश्मिका के पास कुर्ग, हैदराबाद और गोवा में भी आलीशान संपत्तियां हैं. हाल ही में उन्होंने गोवा में एक और बड़ा बंगला खरीदा है, जहां वह अक्सर देखी जाती हैं.
रियल एस्टेट निवेश के अलावा, रश्मिका को महंगी कारों का भी शौक है. उनकी सबसे कीमती कार रेंज रोवर स्पोर्ट है, जो भारत में 1.84 करोड़ रुपये की है. उनके पास ऑडी क्यू3 (40 लाख रुपये), मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास (50 लाख रुपये), टोयोटा इनोवा और हुंडई क्रेटा जैसी शानदार कारें भी हैं. रश्मिका मंदाना की कुल नेट वर्थ 66 करोड़ रुपये है और वह हर फिल्म के लिए 4 से 8 करोड़ रुपये लेती हैं.