दीपिका पादुकोण ने छोड़ी फिल्म ‘स्पिरिट’, अब प्रभास के साथ नजर आएंगी तृप्ति डिमरी

    दीपिका पादुकोण ने छोड़ी फिल्म ‘स्पिरिट’, अब प्रभास के साथ नजर आएंगी तृप्ति डिमरी

    बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म ‘स्पिरिट’ से किनारा कर लिया है. इस फिल्म में दीपिका को साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ लीड रोल में कास्ट किया गया था. अब दीपिका की जगह फिल्म में एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को लिया गया है.

    दीपिका पादुकोण ने छोड़ी फिल्म ‘स्पिरिट’, अब प्रभास के साथ नजर आएंगी तृप्ति डिमरी

    फिल्म के डायरेक्टर संदीप वांगा ने शनिवार को सोशल मीडिया पर इसकी आधिकारिक घोषणा की. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, "अब यह आधिकारिक है – मेरी फिल्म की हीरोइन तृप्ति डिमरी हैं." तृप्ति डिमरी ने भी इस पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा: “अभी भी विश्वास नहीं हो रहा... इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए आभारी हूं.”

    दीपिका पादुकोण ने छोड़ी फिल्म ‘स्पिरिट’, अब प्रभास के साथ नजर आएंगी तृप्ति डिमरी

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण की ओर से कुछ खास शर्तें रखी गई थीं, जिनमें शामिल थीं: शूटिंग के दौरान 8 घंटे से अधिक काम न करना, भारी फीस और प्रॉफिट में हिस्सा, तेलुगु में डायलॉग न बोलने की मांग

    दीपिका पादुकोण ने छोड़ी फिल्म ‘स्पिरिट’, अब प्रभास के साथ नजर आएंगी तृप्ति डिमरी

    इन शर्तों को लेकर निर्माता और दीपिका के बीच सहमति नहीं बन पाई, जिसके बाद उन्होंने फिल्म से बाहर होने का फैसला किया.

    दीपिका पादुकोण ने छोड़ी फिल्म ‘स्पिरिट’, अब प्रभास के साथ नजर आएंगी तृप्ति डिमरी

    फिल्म ‘एनिमल’ से मशहूर हुईं तृप्ति डिमरी अब ‘स्पिरिट’ में प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. यह फिल्म टी-सीरीज और भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस की जा रही है और इसकी शूटिंग 2025 में शुरू हो सकती है. इससे पहले तृप्ति और संदीप रेड्डी वांगा ने 'एनिमल' में साथ काम किया था. यह उनकी दूसरी बड़ी कोलैबोरेशन होगी.

    दीपिका पादुकोण ने छोड़ी फिल्म ‘स्पिरिट’, अब प्रभास के साथ नजर आएंगी तृप्ति डिमरी

    ‘स्पिरिट’ में प्रभास एक सख्त और इंटेंस पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म एक एक्शन-ड्रामा होगी, जिसमें लीड रोल में तृप्ति डिमरी की एंट्री से फैंस काफी उत्साहित हैं.

    देश