वीडियो फॉर्मेट में बदलेगी तस्वीर, Microsoft ला रहा शानदार टूल, जानें कब होगा लॉन्च

    Microsoft Launch VASA-1: माइक्रोसॉफ्ट एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है.जिसकी मदद से आप इमेज को फोटो में कंवर्ट कर सकते हैं. हालांकि इस फीचर को कब लॉन्च किया जाएगा. इस संबंध में फिलहाल ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन इससे संबंधित वीडियो सामने आई है. जिसमें इस फीचर का इस्तेमाल किया गया है. आप भी देखें वीडियो

    Microsoft Launch VASA-1 tool how to use details in hindi
    Microsoft Launch VASA-1: Photo Social Media

    Microsoft Launch VASA-1 tool?

    आप ऑफिस से लेकर अपने जरुरी डॉक्यूमेंट्स को बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट की वर्ड, पीपीटी जैसी फाइल्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कुछ ही समय पहले कंपनी ने यूजर्स का एक्सपीरिएंस बढ़ाने के लिए नए AI फीचर को जोड़ा था. इस टूल को कंपनी ने Copilot नाम दिया था.

    इससे आपके तमाम काम आसान हो गए होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कंपनी इस क्षेत्र में अपने कदमों को और भी आगे बढ़ाने में लगी हुई है. इस कड़ी में कंपनी ने एक ऐसे टूल का डेमो दिया है. जिसे आप सभी VASA-1 के नाम से जान सकते हैं. कैसे काम करेगा यह टूल आइए जानते हैं.

    How to launch VASA-1 detail in hindi

    VASA-1 यानी विजुअल अफेक्टिव स्किल ऑडियो इसे शॉर्ट में आप VASA-1 कह सकते हैं. इस टूल की मदद से आप किसी भी व्यक्ति के फेशियल एक्सप्रेशन को आसानी से क्रिएट कर पाएंगे. यह टूल इमोशन लोगों के चेहरे पर डालने में काम आएगा. आप इसे इस तरीके से समझ सकते हैं. यदि आपके पास कोई साधारण सी तस्वीर है. लेकिन उस तस्वीर को आप वीडियो फॉर्मेट में कंवर्ट करना चाहते हैं, तो इस टूल के इस्तेमाल से आप ऐसा आसानी से कर सकते हैं. आप उदहारण के तौर पर वीडियो को भी देख सकते हैं. सोशल मीडिया पर इससे संबंधित एक वीडियो भी सामने आया है.

     

    कब होगा लॉन्च?

    अगर आप सोच रहे हैं कि कंपनी ने इस टूल को लॉन्च किया है और आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें कि ऐसा नहीं होगा. क्योंकी कंपनी ने इस टूल को केवल डेमो के रुप में ही पेश किया है. इसका किसी भी तरह से गलत इस्तेमाल न हो इस कारण कंपनी ने फिलहाल इस टूल को दिखाया है. इसे लॉन्च करने का कंपनी का कोई भी प्लान नहीं है.

    यह भी पढ़े: अब Google मैप में दिखाएगा 3D व्यू, जोड़ा शानदार फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल

    भारत