Paytm New Bussiness: सिर्फ Payment ही नहीं अब ऐप पर बुक कर पाएंगे ऑटो राइड, जल्द शुरु होगी नई सर्विस

    Paytm कंपनी जल्द ही पेमंट सर्विस के बाद ऑटो राइड सर्वीस की शुरुआत भी करने जा रही है. इसी के साथ मार्केट में अब जल्द ही ओला ऊबर को टक्कर मिलने वाली है.

    Paytm New Bussiness: सिर्फ Payment ही नहीं अब ऐप पर बुक कर पाएंगे ऑटो राइड, जल्द शुरु होगी नई सर्विस

    Paytm New Bussiness

    अब तक आप सभी Paytm ऐप के जरिए पेमंट करना या फिर ऑनलाइन सामान ऑर्डर करने जैसे कार्य कर रहे थे. लेकिन अब कंपनी ने अपने कदमों को और भी आगे बढ़ाना शुरु कर दिया है. दरअसल Paytm एक नए बिजनेस में अपना पैरों को आगे बढ़ा रही है. आइए जानते हैं कि क्या है वो बिजनेस

    OLA-Uber से होगी सीधी टक्कर

    कैब बुकिंग सर्विस के लिए हमारे पास ओला या फिर उबर तो ख्याल में आता ही है. साथ ही अन्य कंपनियां भी ऐसी सर्विस प्रोवाइड कर रही हैं. लेकिन अब इसी सेक्टर में पेटीएम भी आगे बढ़ रहा है. दरअसल कंपनी अपने ग्राहक को ऑटो रिक्शा सर्विस दे रही है.

    इस कंपनी की ली मदद

    Paytm ने अपने नए बिजनेस की शुरुआत करहने के लि ONDC का सहारा लिया है. फिलहाल टेस्टिंग मोड में हैं, यह फीचर इसलिए अधिक लोगों को न तो इसकी सूचना है और न ही यह फीचर उन्हें दिखाई दे रहा है. लेकिन जल्द ही इसे ऐप में सबके लिए लॉन्च कर दिया जाएगा.

    इन शहरों में मिलेगी सर्विस

    इस सर्विस की शुरुआत दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई से शुरुआती दौर में होने वाली है. हालांकि अब आप पेमंट करने के साथ-साथ एक ही ऐप से ऑटो राइड को भी बुक करवा पाएंगें. पिछले दो वर्षों में फिनटेक कंपनी पेटीएम ने कई ई-कॉमर्स सेग्‍मेंट में ओएनडीसी के साथ टेस्टिंग और लाइव किया है, इनमें फूड डिस्‍ट्रिब्‍यूशन, किराना, फैशन और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी कई कैटेगरियां शामिल हैं.

    इस नाम से जारी होगी फीचर

    आने वाले इस फीचर को आप सभी Namma Yatri के नाम से जान पाएंगे. इसी नाम से फीचर को ऐप में लाया जाने वाला है. क्योंकी अभी यह फीचर टेस्टिंग मोड में है इसलिए फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि कंपनी कब तक इसे ऐप में लाइव करने वाली है. लेकिन यह तय है कि ऐसे ही एक फीचर पर कंपनी काम करने में जुटी हुई है.

    यह भी पढ़े: Chardham Yatra 2024: खुल गए केदारनाथ धाम के कपाट, आज ही यमुनोत्री-गंगोत्री के भी खुलेंगे द्वार