Chardham Yatra 2024: खुल गए केदारनाथ धाम के कपाट, आज ही यमुनोत्री-गंगोत्री के भी खुलेंगे द्वार

     Chardham Yatra 2024: आज से चार धाम यात्रा की शुभ शुरुआत हो चुकी है. आज अक्षय तृतीया के शुभ असवर पर यह शुभ शुरुआत हुई है. वहीं इस मौके पर उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी भी दर्शन और निरिक्षण के लिए मौजूद रहे. साथ ही उन्होंने जनता को संदेश दिया है.

    Chardham Yatra 2024:  खुल गए केदारनाथ धाम के कपाट, आज ही यमुनोत्री-गंगोत्री के भी खुलेंगे द्वार

     Chardham Yatra 2024

    आज देशभर में बड़े ही धूम-धाम के साथ अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जा रहा है. वहीं इस शुभ पर्व पर आज सुबह 7 बजकर  10 मिनट पर ही केदारनाथ धाम के भी कपाट खोल दिए गए हैं. आज से चार धाम यात्रा की भी शुरुआत होने वाली हैं.

    चारधाम यात्रा की हुई शुभ शुरुआत

    हर वर्ष अक्षय तृतीया के शुभ और पावन अवसर पर चार धाम के कपाट खोले जाते हैं. शुक्रवार सुबह केदारनाथ के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम की यात्रा शुरु हो चुकी है. इसी क्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं केदारनाथ के कपाट खुलने के बाद से ही जयकारों से गूंज उठी केदार नगरी

    कब खुलेंगे गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट

    सुबह 7 बजे विधि विधान के साथ केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए. कल शाम तक हजारों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए धाम में पहुंचे हैं. वहीं आज सुबह 10 बजकर 29 मिनट पर यमुनोत्री धाम के भी कपाट खोले जाएंगे. इसी के साथ गंगोत्री धाम के कपाट खुलने का समय 12 बजकर 25 का है. चौथे धाम यानी बदरीनाथ के कपाट 12 मई को 6 बजे खोले जाने है.

    फूलों से सजे मंदिर

    केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के असवर पर बड़े ही सुंदर फूलों से और भव्य रुप से सजाया गया है. आपको बता दें कि केदारनाथ को 20 क्विंटल फूलों के साथ सजाया गया है. साथ ही इस बार आस्था पथ पर श्रद्धालुओं के लिए बैठने की भी व्यवस्था की गई है. साथ ही बारिश और बर्फबारी से बचने के लिए शेल्टर का निर्माण किया गया है.

    जय श्री केदार ! pic.twitter.com/z5KRgNxCuE

    — Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) May 10, 2024

    CM पुष्कर सिंह धामी भी रहे मौजूद

    इस अवसर पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे.  मंदिर में दर्शन और निरिक्षण के लिए सीएम धामी आज सुबह सात बजे ही पहुंचे थे. इसी दौरान सीएम धामी ने वहां आए श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए स्वच्छता का खास ख्याल रखने को कहा है. इसी के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक का भी इस्तेमाल करने से बचने का संदेश श्रद्धालुओं को दिया है. सीएम ने बताया कि हमारी सरकार ने चारधाम में आने वाले बुजुर्गों, महिलाएं और बच्चों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं.

    यह भी पढे़: Akshay Tritiya 2024 आज, जानिए खरीदी करने का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि