चैट जीपीटी के बाद Open AI ला रहा है नया सर्च इंजन, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट को मिलेगी सीधी टक्कर

    पिछले कुछ दिनों में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कई बदलाव हुए हैं. इनमें AI के विस्तार टेक्नोलॉजी से हम सभी वाकिफ हो चुके हैं. वहीं AI टूल चैट जीपीटी को लॉन्च करने वाली कंपनी Open AI एक बार फिर से कुछ अलग करने वाली है.

    चैट जीपीटी के बाद Open AI ला रहा है नया सर्च इंजन, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट को मिलेगी सीधी टक्कर
    Search GPT होगा जल्द लॉन्चः फोटोः सोशल मीडिया

    नई दिल्लीः पिछले कुछ दिनों में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कई बदलाव हुए हैं. इनमें AI के विस्तार टेक्नोलॉजी से हम सभी वाकिफ हो चुके हैं. वहीं AI टूल चैट जीपीटी को लॉन्च करने वाली कंपनी Open AI एक बार फिर से कुछ अलग करने वाली है. हालांकि यह आपके और हमारे लिए तो एक शानदार एक्सपीरिएंस दे सकता है. लेकिन गूगल को टक्कर दे सकता है.

    गूगल को टक्कर देने की कर रही कंपनी तैयारी

    मार्केट में अब तक गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियों के सर्च इंजन मौजूद है. लेकिन अब OpenAI कंपनी जल्द ही अपना सर्च इंजन लेकर के आने वाली है. जी हां चैटजीपीटी के बाद अब कंपनी खुद का नया सर्च इंजन लाने की तैयारी में है. बता दें कि यह सर्च इंजन AI पावर्ड सर्च इंजन होगा.

    क्या होगा इस सर्च इंजन का नाम

    इस सर्च इंजन को आप सभी सर्च जीपीटी के नाम से जान सकते हैं.कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दी है. कंपनी का कहना है कि Search GPT में सर्च और रिजल्ट को बेहतर बनाने और सोर्रेस का हवाला देने के लिए बिजनेस पॉर्टनर्स से इंफॉर्मेशन शामिल की जाएगी. कंपनी का कहना है कि यह सर्च इंजन काफी तेजी के साथ यूजर्स को जानकारी हासिल करवाने में मदद करेगा.

    सर्च प्रोसेस को बनाना चाहते हैं बेहतर

    कई बार सर्च करने पर ऐसे रिजल्ट्स नहीं मिल पाते हैं. जिनसे यूजर्स को संतुष्टी मिल सके. इसके लिए बार-बार सर्च करते हुए एक नई कोशिश करनी पड़ती हैं. कंपनी का कहना है कि इसी टाइम टेकिंग प्रोसेस को कम करने के लिए यह सर्च इंजन को लाया जा रहा है. ताकी सर्च करने के इस प्रोसेस को आसान बनाया जा सके.

    यह भी पढ़े: बजट में आईफोन लुक वाला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी Infinix, ट्रिपल रियर कैमरा और फास्ट चार्जिंग से होगा लैस

    भारत