नई दिल्लीः अगर आप iPhone को कम कीमत में खरीदने का प्लान कर रहे हैं. इसके लिए आप कम कीमत होने का इंतजार भी अगर कर रहे हैं तो यह खबर आपके बड़े ही काम की होने वाली है. दरअसल Infinix कंपनी जल्दी भारतीय बाजार में बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. जिसे कंपनी ने आईफोन का लुक दिया है. आइए डिटेल में इस फोन केब बारे में जानते हैं.
Infinix Note 40 Series launching
Infinix नोट 40 सीरीज के तहत भारतीय बाजार में एक फोन को लॉन्च करने जा रहा है. जिसे आप सभी कम कीमत में खरीद सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार इसे अगले महीने यानी अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है. फिलहाल कंपनी ने आधीकारिक तौर पर लॉन्चिंग डेट पर से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन अगले महीने ही इसके लॉन्चिंग की जानकारी सामने आ रही है.
एक नहीं मिलेंगे चार कलर ऑप्शन्स
ग्राहक को इस फोन में एक नहीं बल्कि चार कलर ऑप्शन्स मिलने वाले हैं. ऐसे में इच्छुक ग्राहक लाइम ग्रीन, पाम ब्लू और स्टारलिट ब्लैक कलर में फोन की खरीदारी कर सकते हैं. बता दें कि कंपनी की ओर से इस डिवाइस की तस्वीर को भी साझा किया गया है. इसमें लुक का खुलासा किया है. शेयर की गई तस्वीर में फोन बिल्कुल आईफोन जैसा दिखाई दे रहा है.
इन फीचर्स से होगा लैस
मिली जनकारी अनुसार ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होने वाला है यह डिवाइस. इसमें LED फ्लैश लाइट मिलने वाली है. वहीं इस हैंडसेट को ग्लॉसी फिनिश दिया गया है. फ्रंट की अगर बात की जाए तो फ्रंट में होल पंट कटआउट मिलने वाला है. इस कटआउट में सेल्फी कैमरा दिया गया है. कंपनी ने आधिकारीक तौर पर फोन की खूबियों का खुलासा नहीं किया है. उम्मीद की जा रही है कि 6.78 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले के साथ डिवाइस को पेश किया जा सकता है. बैक में AI फीचर वाला 108MP मेन कैमरा मिलेगा.
कितनी होगी बैटरी पावर
अगर बैटरी पावर की बात की जाए तो 5 बजार एमएएच बैटरी पैक इस डिवाइस में मिलेगी. इसी के साथ 18 वॉट का फास्ट चार्जर मिलेगा. 8GB RAM और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज से लैस. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने वाला है. वहीं Mediatek dimensity 6300 प्रोसेसर दिया जाएगा.
यह भी पढ़े: 3 कलर ऑप्शन्स के साथ भारत में जल्द लॉन्च होगा Xiaomi 14 CIVI स्मार्टफोन, कंपनी ने ट्रेलर किया रिलीज