नई दिल्ली: हिंदू धर्म में होली का त्योहार सिर्फ रंगों और उल्लास का पर्व नहीं, बल्कि तंत्र साधना और उपायों के लिए भी खास माना जाता है. हर साल फाल्गुन माह की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला यह पर्व इस बार 14 मार्च 2025 को आएगा. मान्यता है कि होली के दिन किए गए उपाय जल्द सिद्ध होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि लाते हैं. आइए जानते हैं कुछ आसान और प्रभावशाली उपाय, जो आपके कष्टों को दूर कर सकते हैं.
होलिका दहन के चमत्कारी उपाय
नकारात्मकता से मुक्ति: होलिका दहन के समय घर और शरीर की नजर उतारें, उबटन लगाकर उसे आग में जलाएं. इससे निगेटिव एनर्जी खत्म होगी.
कर्ज और भय से राहत: नरसिंह स्त्रोत का पाठ करें, कर्ज और अज्ञात डर से छुटकारा मिलेगा.
नौकरी में सफलता: रात को होलिका में नारियल जलाएं, करियर की बाधाएं दूर होंगी.
बीमारी से निजात: होलिका की राख को मरीज के बिस्तर पर छिड़कें, जल्द स्वास्थ्य लाभ होगा.
कार्य सिद्धि: पानी वाला नारियल और सुपारी होलिका में अर्पित करें, हर काम में सफलता मिलेगी.
अनावश्यक खर्च पर रोक: होलिका की राख को लाल रूमाल में बांधकर धन स्थान पर रखें, फिजूलखर्ची रुकेगी.
व्यापार और समृद्धि के लिए खास टोटके
शिवलिंग पर गोमती चक्र: होलिका दहन के दिन शिवलिंग पर गोमती चक्र चढ़ाएं, व्यापार में तरक्की होगी.
पीपल का दीपक: रात 12 बजे पीपल के नीचे घी का दीपक जलाएं और सात परिक्रमा करें, जीवन की हर बाधा दूर होगी.
होली का यह पर्व न सिर्फ खुशियां बिखेरता है, बल्कि इन छोटे-छोटे उपायों से आपकी जिंदगी को भी संवार सकता है. तो इस बार होलिका दहन की रात को इन टोटकों को आजमाएं और देखें चमत्कार!
ये भी पढ़ें- आर्मी जवानों ने निभाया 16 साल पुराना वादा, शहीद की बेटी की शादी में आए 26 फौजी, नम आंखों से किया विदा