'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद पर महाराष्ट्र साइबर सेल का बड़ा एक्शन, अब राखी सावंत को भी किया तलब

    महाराष्ट्र साइबर सेल ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो से जुड़े विवाद को लेकर अभिनेत्री राखी सावंत को समन भेजा है. उन्हें 27 फरवरी को पेश होने के लिए कहा गया है.

    Big action by Maharashtra Cyber ​​Cell on Indias Got Latent controversy now Rakhi Sawant also summoned
    राखी सावंत/Photo- ANI

    मुंबई: महाराष्ट्र साइबर सेल ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो से जुड़े विवाद को लेकर अभिनेत्री राखी सावंत को समन भेजा है. उन्हें 27 फरवरी को पेश होने के लिए कहा गया है. इस शो में राखी सावंत ने जज के रूप में भाग लिया था और इसके दौरान उनके सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो भी सामने आए थे.

    अधिकारियों के समक्ष पेश होंगे आरोपी

    इसके साथ ही, शो से जुड़े विवाद में आरोपी बने रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मुखीजा और समय रैना को भी महाराष्ट्र साइबर सेल के समक्ष बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया है. इन सभी का बयान शुक्रवार को महाराष्ट्र साइबर सेल में दर्ज किया जाएगा. सभी आरोपी अधिकारियों द्वारा निर्धारित समय पर उपस्थित होकर अपना बयान देंगे. 

    समय रैना को दोबारा समन भेजा गया

    महाराष्ट्र साइबर सेल ने पहले समय रैना को 18 फरवरी को पेश होने के लिए समन भेजा था, लेकिन वे समय पर उपस्थित नहीं हुए. इसके बाद अब उन्हें फिर से समन भेजकर जल्द पेश होने का आदेश दिया गया है.

    अश्लील टिप्पणी पर शो से वीडियो हटाए

    ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गई अश्लील टिप्पणी के बाद, समय रैना ने शो के सभी एपिसोड्स को यूट्यूब से हटा दिया था. इसके बाद, सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर और उनके सहयोगियों को आदेश दिया कि वे किसी भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आगामी शो प्रसारित नहीं करेंगे, जब तक कि जांच पूरी नहीं हो जाती.

    समय रैना ने इस विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा था, "जो कुछ हो रहा है, उसे संभालना मेरे लिए बहुत कठिन है. मैंने सभी वीडियो हटा दिए हैं क्योंकि मेरा उद्देश्य सिर्फ लोगों को हंसाना और उन्हें अच्छा समय देना था. मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा, ताकि जांच निष्पक्ष तरीके से पूरी हो सके."

    साइबर पुलिस की जांच जारी

    साइबर पुलिस ने इस शो में शामिल 40 से अधिक व्यक्तियों की पहचान की है और उनकी जांच जारी है. इस मामले को लेकर विभिन्न एजेंसियों द्वारा की जा रही जांच के बीच अब तक कई महत्वपूर्ण बयान दर्ज हो चुके हैं. 

    यह मामला अब मीडिया और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है, और पुलिस अधिकारियों के अनुसार वे इसे पूरी गंभीरता से देख रहे हैं.

    ये भी पढ़ें- परीक्षा में नकल करने से रोकने पर हुई गोलीबारी, 10वीं के छात्र की हत्या, पढ़ें हंगामे की पूरी कहानी