'हिंदुओं को गाली दी, हम बर्दाश्त नहीं करेंगे', जम्मू-कश्मीर विधानसभा में BJP-AAP नेताओं में तीखी नोकझोंक

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बुधवार को तीसरे दिन वक्फ संशोधन अधिनियम पर चर्चा को लेकर जमकर हंगामा हुआ.

    heated exchange between BJP-AAP leaders in Jammu and Kashmir Assembly
    जम्मू-कश्मीर विधानसभा में BJP-AAP नेताओं में तीखी नोकझोंक | Photo: ANI

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बुधवार को तीसरे दिन वक्फ संशोधन अधिनियम पर चर्चा को लेकर जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान बीजेपी के विधायकों और आम आदमी पार्टी (आप) के एकमात्र विधायक मेहराज मलिक के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. मलिक ने पीडीपी पर गद्दारी करने का आरोप लगाया, जबकि हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही को तीन घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया.

    'हिंदुओं को गाली दी'

    विधानसभा में जब यह मुद्दा उठा, तो बीजेपी विधायक विक्रम रंधावा ने मलिक के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, "उन्होंने हिंदुओं को गाली दी है, और हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने यह भी कहा था कि हिंदू तिलक लगाने का पाप करते हैं. हम उनका जवाब देंगे."

    हंगामा उस वक्त शुरू हुआ जब विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम लाथर ने सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस और उसके गठबंधन सहयोगियों द्वारा पेश किए गए वक्फ अधिनियम पर स्थगन प्रस्ताव को फिर से अस्वीकार कर दिया. इसके बाद, एनसी के सदस्य सदन के वेल में आ गए और चर्चा की मांग करने लगे. इस पर विपक्षी पार्टी बीजेपी के विधायक भी उनका समर्थन करने आ गए, जिससे दोनों पक्षों के बीच नारेबाजी शुरू हो गई. कुछ विधायकों ने धरना भी प्रदर्शन किया.

    लगातार तीसरे दिन विधानसभा में अराजकता

    विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, "हमने दिहाड़ी मजदूरों को नियमित करने और बेरोजगारी की समस्या पर चर्चा करने के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश किया था, लेकिन सरकार इन महत्वपूर्ण मुद्दों से बच रही है." उन्होंने यह भी कहा कि लगातार तीसरे दिन विधानसभा में अराजकता देखी गई है और अब जनता ने नेशनल कॉन्फ्रेंस का असली चेहरा देख लिया है.

    ये भी पढ़ेंः डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर से कैसे निपटेगा भारत? विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बता दिया पूरा प्लान