नई दिल्लीः भारतीय रेलवे में आधुनिकता की एक और मिसाल जुड़ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान से वर्चुअली 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 103 रिडेवलप रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया. ये सभी स्टेशन 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत नए रूप में तैयार किए गए हैं, जो देशभर के रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे और सुविधाओं से लैस करने की एक महत्वाकांक्षी पहल है.
क्या है 'अमृत भारत स्टेशन योजना'?
इस योजना का उद्देश्य 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों को आधुनिक परिवहन हब में बदलना है. इसका फोकस सिर्फ इमारतों के सौंदर्यीकरण पर नहीं, बल्कि यात्रियों की सुविधा, स्थानीय संस्कृति की झलक, और तकनीकी उन्नयन पर है, जिससे रेलवे न केवल आवाजाही का माध्यम रहे, बल्कि हर शहर के विकास का केंद्र भी बने.
#WATCH | Bikaner, Rajasthan | Prime Minister Modi inaugurates the redeveloped Deshnoke Station under the Amrit Bharat Station Scheme and flags off the Bikaner-Mumbai express train.
— ANI (@ANI) May 22, 2025
He will lay the foundation stone, inaugurate and dedicate to the nation multiple development… pic.twitter.com/QaNTPe9TA9
1100 करोड़ की लागत, 86 जिलों में नया बदलाव
इन 103 स्टेशनों के पुनर्विकास पर लगभग 1100 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. ये स्टेशन आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के 86 जिलों में फैले हैं. इन स्टेशनों पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं में स्वच्छ प्रतीक्षालय, दिव्यांगजनों के लिए बेहतर पहुंच, सोलर एनर्जी सिस्टम और डिजिटल साइनबोर्ड जैसी सुविधाएं शामिल हैं.
रेलवे से आगे भी बड़े ऐलान
स्टेशनों के उद्घाटन के साथ ही प्रधानमंत्री ने राजस्थान के लिए कई अन्य बड़ी रेल और सड़क परियोजनाओं की भी सौगात दी.
5 प्रमुख रेल खंडों का विद्युतीकरण राष्ट्र को समर्पित किया गया
साथ ही, 4,850 करोड़ रुपये की लागत वाली 7 नेशनल हाईवे परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित की गईं, जो ना सिर्फ सैन्य आवागमन को सुगम बनाएंगी बल्कि क्षेत्रीय व्यापार और पर्यटन को भी रफ्तार देंगी.
राजस्थान के 8 स्टेशन
महाराष्ट्र के 15 स्टेशन
उत्तर प्रदेश के 19 स्टेशन
तमिलनाडु के 9 स्टेशन
गुजरात के 16 स्टेशन
मध्यप्रदेश के 6 स्टेशन
ये भी पढ़ेंः सुखोई-35S, Su-57E, सुखोई-75 दिखाकर भारत को ललचा रहा रूस, पाकिस्तान का चीनी जेट होगा धड़ाम; टेंशन में जिनपिंग!