PM Modi Rajasthan Visit: पीएम मोदी ने किया 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन, देखिए लिस्ट

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान से वर्चुअली 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 103 रिडेवलप रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया. ये सभी स्टेशन 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत नए रूप में तैयार किए गए हैं.

    PM Modi inaugurated 103 Amrit Bharat railway stations see list
    पीएम मोदी | Photo: ANI

    नई दिल्लीः भारतीय रेलवे में आधुनिकता की एक और मिसाल जुड़ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान से वर्चुअली 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 103 रिडेवलप रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया. ये सभी स्टेशन 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत नए रूप में तैयार किए गए हैं, जो देशभर के रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे और सुविधाओं से लैस करने की एक महत्वाकांक्षी पहल है.

    क्या है 'अमृत भारत स्टेशन योजना'?

    इस योजना का उद्देश्य 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों को आधुनिक परिवहन हब में बदलना है. इसका फोकस सिर्फ इमारतों के सौंदर्यीकरण पर नहीं, बल्कि यात्रियों की सुविधा, स्थानीय संस्कृति की झलक, और तकनीकी उन्नयन पर है, जिससे रेलवे न केवल आवाजाही का माध्यम रहे, बल्कि हर शहर के विकास का केंद्र भी बने.

    1100 करोड़ की लागत, 86 जिलों में नया बदलाव

    इन 103 स्टेशनों के पुनर्विकास पर लगभग 1100 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. ये स्टेशन आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के 86 जिलों में फैले हैं. इन स्टेशनों पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं में स्वच्छ प्रतीक्षालय, दिव्यांगजनों के लिए बेहतर पहुंच, सोलर एनर्जी सिस्टम और डिजिटल साइनबोर्ड जैसी सुविधाएं शामिल हैं.

    रेलवे से आगे भी बड़े ऐलान

    स्टेशनों के उद्घाटन के साथ ही प्रधानमंत्री ने राजस्थान के लिए कई अन्य बड़ी रेल और सड़क परियोजनाओं की भी सौगात दी.

    • नई बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी.
    • चूरू-सादुलपुर (58 किमी) रेललाइन की आधारशिला रखी गई.

    5 प्रमुख रेल खंडों का विद्युतीकरण राष्ट्र को समर्पित किया गया

    • सूरतगढ़-फलोदी (336 किमी)
    • फुलेरा-डेगाना (109 किमी)
    • उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किमी)
    • फलोदी-जैसलमेर (157 किमी)
    • समदड़ी-बाड़मेर (129 किमी)

    साथ ही, 4,850 करोड़ रुपये की लागत वाली 7 नेशनल हाईवे परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित की गईं, जो ना सिर्फ सैन्य आवागमन को सुगम बनाएंगी बल्कि क्षेत्रीय व्यापार और पर्यटन को भी रफ्तार देंगी.

    राजस्थान के 8 स्टेशन

    • फतेहपुर शेखावाटी
    • देशनोक
    • बूंदी
    • मांडलगढ़
    • गोगामेड़ी
    • राजगढ़
    • गोविंदगढ़
    • मंडावर-महुआ रोड

    महाराष्ट्र के 15 स्टेशन

    • आमगांव
    • चंदा किला
    • चिंचपोकली
    • देवलाली
    • धुले
    • केडगांव
    • लासलगांव
    • लोनंद जंक्शन
    • माटुंगा
    • मुर्तिजापुर जंक्शन
    • नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी जंक्शन
    • परेल
    • सावदा
    • शहाड
    • वडाला रोड 

    उत्तर प्रदेश के 19 स्टेशन

    • बलरामपुर
    • बरेली शहर
    • बिजनोर
    • फतेहाबाद
    • गोला गोकर्णनाथ
    • गोवर्धन
    • गोविंदपुरी
    • हाथरस सिटी
    • ईदगाह आगरा जंक्शन
    • इज्जतनगर
    • करछना
    • मैलानी जंक्शन
    • पुखरायां
    • रामघाट हॉल्ट
    • सहारनपुर जंक्शन
    • सिद्धार्थनगर
    • सुरेमनपुर
    • स्वामीनारायण छपिया
    • उझानी

    तमिलनाडु के 9 स्टेशन

    • चिदंबरम
    • कुलितुरई
    • मन्नारगुडी
    • पोलूर
    • सामलपट्टी
    • श्रीरंगम
    • सेंट थॉमस माउंट
    • तिरुवन्नामलाई
    • वृद्धाचलम जंक्शन

    गुजरात के 16 स्टेशन

    • डाकोर
    • डेरोल
    • हापा
    • जामवंतली
    • जामजोधपुर
    • कनालुस जंक्शन
    • करमसद
    • कोसांबा जंक्शन
    • लिंबडी
    • महुवा
    • मीठापुर
    • मोरबी
    • ओखा
    • पालीताना
    • राजुला जंक्शन
    • समाखियाली

    मध्यप्रदेश के 6 स्टेशन

    • सिहोर जंक्शन
    • उतरन कटनी साउथ
    • नर्मदापुरम
    • ओरछा
    • सिवनी
    • शाजापुर 

    ये भी पढ़ेंः सुखोई-35S, Su-57E, सुखोई-75 दिखाकर भारत को ललचा रहा रूस, पाकिस्तान का चीनी जेट होगा धड़ाम; टेंशन में जिनपिंग!