यदि आप कंटेंट क्रिएटर हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. YouTube ने घोषणा की है कि 17 नवंबर से प्लेटफॉर्म पर गैंबलिंग और वाइलेंट गेमिंग से जुड़े कंटेंट के नियम और सख्त कर दिए जाएंगे. डिजिटल गुड्स और NFTs के जरिए गैंबलिंग वाले वीडियो पर अब विशेष पाबंदी लगाई जाएगी, जबकि कैसिनो-स्टाइल और हिंसात्मक गेमिंग कंटेंट पर एज रेस्ट्रिक्शन लागू होगी.
डिजिटल गैंबलिंग और NFTs पर पाबंदी
YouTube ने कहा है कि तेजी से बदलते डिजिटल वर्ल्ड की जरूरतों को देखते हुए नियम अपडेट किए जा रहे हैं. अब तक केवल उन वीडियो पर कार्रवाई होती थी, जो दर्शकों को अनसर्टिफाइड गैंबलिंग साइट्स पर ले जाते थे. लेकिन 17 नवंबर से डिजिटल आइटम्स जैसे वीडियो गेम स्किन, कॉस्मेटिक और NFTs के जरिए गैंबलिंग प्रमोट करने वाले वीडियो भी प्लेटफॉर्म पर बैन किए जा सकते हैं. इसका मतलब है कि इन-गेम एसेट्स के साथ गैंबलिंग दिखाने वाले क्रिएटर्स को अपने वीडियो हटाने पड़ सकते हैं.
कैसिनो-स्टाइल और वाइलेंट गेमिंग पर एज रेस्ट्रिक्शन
सिर्फ डिजिटल गैंबलिंग ही नहीं, बल्कि अब कैसिनो-स्टाइल गेम्स और हिंसात्मक गेमिंग से जुड़े कंटेंट पर भी सख्ती बढ़ाई गई है. ऐसे वीडियो प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए जा सकते हैं, लेकिन केवल 18 साल और उससे अधिक उम्र के दर्शक ही उन्हें देख पाएंगे. इसी तरह इंसानी कैरेक्टर के खिलाफ हिंसा दिखाने वाले वीडियो पर भी एज रेस्ट्रिक्शन लागू हो सकती है.
YouTube का उद्देश्य प्लेटफॉर्म को सुरक्षित और जिम्मेदार बनाना है. नए नियमों के तहत क्रिएटर्स को ध्यान रखना होगा कि उनका कंटेंट प्लेटफॉर्म की पॉलिसी का उल्लंघन न करे. डिजिटल वर्ल्ड में नए ट्रेंड्स को देखते हुए यह कदम यूजर्स की सुरक्षा और प्लेटफॉर्म की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.
ये भी पढ़ें: YouTube का धांसू AI टूल, अब HD क्वालिटी में दिखेंगे पुराने से पुराने वीडियो, कैसे काम करेगा फीचर?