अरुणाचल प्रदेश से दिल दहला देने वाली एक खबर सामने आई है. भारत-चीन सीमा के पास एक ट्रक, जिसमें 21 मजदूर सवार थे, गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में अब तक 17 मजदूरों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है, और बचाव अभियान जारी है. इस घटना ने पूरे राज्य को हिलाकर रख दिया है और स्थानीय प्रशासन तुरंत राहत कार्यों में जुटा हुआ है.
हादसा कहां हुआ?
यह दर्दनाक हादसा अरुणाचल प्रदेश के हायुलियांग-चगलागम रोड पर हुआ, जो भारत-चीन सीमा के पास स्थित है. ट्रक में सवार 21 मजदूर किसी निर्माण कार्य के लिए जा रहे थे, जब उनका वाहन गहरी खाई में गिर गया. घटना के तुरंत बाद, बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया. अब तक कई शव बरामद हो चुके हैं, लेकिन चूंकि यह क्षेत्र बेहद चुनौतीपूर्ण है, इसलिए बचाव कार्य लगातार जारी है.
हादसे का कारण
प्रारंभिक जांच से यह जानकारी मिल रही है कि ट्रक पहाड़ी रास्ते पर चलते हुए नियंत्रण खो बैठा और करीब 1000 फीट गहरी खाई में गिर गया. यह भी कहा जा रहा है कि ट्रक में सवार मजदूर तिनसुकिया जिले के गेलापुखुरी टी एस्टेट के थे और वे ह्युलियांग में किसी निर्माण कार्य के लिए जा रहे थे. पहाड़ी रास्ते की खतरनाक सड़कों पर ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह खाई में गिर गया.
बचाव अभियान
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे. प्राथमिक तौर पर दर्जनों शवों को बरामद किया गया है, लेकिन खाई की गहराई और कठिन इलाके को देखते हुए बचाव कार्य में काफी समय लग रहा है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में 17 लोगों की मौत हो सकती है, लेकिन जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: Su-57 फाइटर जेट, S-500... भारत को ऑफर देते रहे पुतिन, फिर क्यों नहीं हुई हथियारों की डील? हुआ खुलासा