YouTube का धांसू AI टूल, अब HD क्वालिटी में दिखेंगे पुराने से पुराने वीडियो, कैसे काम करेगा फीचर?

    YouTube AI Tool: YouTube एक नया फीचर लॉन्च करने जा रहा है, जो पुराने और लो-रेज़ॉल्यूशन वाले वीडियो को भी हाई-क्वालिटी में बदल देगा. तकनीक के इस नए जादू को “सुपर रेजॉल्यूशन” कहा गया है.

    YouTube is launching a feature to upscale low-res videos to high quality
    Image Source: Freepik

    YouTube AI Tool: YouTube एक नया फीचर लॉन्च करने जा रहा है, जो पुराने और लो-रेज़ॉल्यूशन वाले वीडियो को भी हाई-क्वालिटी में बदल देगा. तकनीक के इस नए जादू को “सुपर रेजॉल्यूशन” कहा गया है. क्रिएटर्स के पास ऑप्शन होगा कि वे चाहें तो इस फीचर से ऑप्ट-आउट भी कर सकते हैं. कई एक्सपर्ट्स मानते हैं कि यह यूट्यूब का अब तक का सबसे बड़ा फीचर साबित हो सकता है.

    AI के दम पर वीडियो क्वालिटी में निखार

    इस फीचर के पीछे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है. AI मॉडल पैटर्न रिकग्निशन एल्गोरिदम का इस्तेमाल करके वीडियो की डिटेल्स को पहचानता और बढ़ाता है. इससे कोई भी पुराना वीडियो या कम क्वालिटी में अपलोड किया गया कंटेंट भी ज्यादा शार्प और क्लियर दिखने लगेगा.

    हर स्क्रीन पर अनुभव होगा शानदार

    सुपर रेजॉल्यूशन फीचर के आने के बाद, यूट्यूब पर मौजूद सारे वीडियो अपस्केल किए जा सकते हैं. खासकर बड़ी स्क्रीन पर इसका असर सबसे ज्यादा दिखाई देगा. यूजर्स को यह भी पता चल सकेगा कि वीडियो अपस्केल्ड है या नहीं, और वे चाहें तो ओरिजिनल रेजॉल्यूशन में भी देख सकते हैं. फिलहाल, यह फीचर 1080p से कम रेजॉल्यूशन वाले वीडियो के लिए उपलब्ध होगा, लेकिन भविष्य में HD वीडियो के लिए भी अपस्केलिंग का ऑप्शन आएगा.

    17 नवंबर से बदलेंगे यूट्यूब के नियम

    यूट्यूब ने अपने प्लेटफ़ॉर्म पर गैंबलिंग और वाइलेंट गेमिंग कंटेंट के लिए नियम कड़े करने का एलान किया है. 17 नवंबर से NFTs जैसी डिजिटल गुड्स के साथ गैंबलिंग वाले वीडियो रेस्ट्रिक्ट किए जाएंगे. इसके अलावा, केसिनो स्टाइल या वाइलेंट गेमिंग कंटेंट पर एज लिमिट लागू किया जाएगा.

    ये भी पढ़ें: शानदार डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस के साथ...लॉन्च हुआ Nothing Phone 3a Lite; स्टाइल में एकदम नया!