पुरानी यादें कर देगा ताजा! क्या है Youtube का Recap फीचर? जानें खासियत

    YouTube Recap 2025: ऑनलाइन वीडियो देखने की बढ़ती आदतों के बीच यूट्यूब ने एक ऐसा फीचर लॉन्च किया है, जो आपके पूरे साल की डिजिटल पसंद को बड़े ही दिलचस्प तरीके से सामने लाता है. YouTube Recap 2025 अब आधिकारिक तौर पर रोल आउट हो चुका है और यह यूजर्स को दिखाता है कि उन्होंने सालभर किस तरह का कंटेंट सबसे ज्यादा पसंद किया

    Youtube Launched Recap Feature Can watch favourite creator videos know how it works
    Image Source: Youtube

    YouTube Recap 2025: ऑनलाइन वीडियो देखने की बढ़ती आदतों के बीच यूट्यूब ने एक ऐसा फीचर लॉन्च किया है, जो आपके पूरे साल की डिजिटल पसंद को बड़े ही दिलचस्प तरीके से सामने लाता है. YouTube Recap 2025 अब आधिकारिक तौर पर रोल आउट हो चुका है और यह यूजर्स को दिखाता है कि उन्होंने सालभर किस तरह का कंटेंट सबसे ज्यादा पसंद किया, किन क्रिएटर्स पर सबसे ज्यादा समय बिताया और प्लेटफॉर्म पर उनका डिजिटल व्यक्तित्व कैसा रहा.


    यूट्यूब रीकैप यूजर की पूरी वॉच हिस्ट्री को एक पर्सनलाइज्ड हाईलाइट रील में बदल देता है. ये सिर्फ आंकड़े नहीं बताता बल्कि आपकी कंटेंट जर्नी की कहानी पिरोकर दिखाता है. पूरे साल किन क्रिएटर्स के वीडियो आपकी फीड पर छाए रहे, किस तरह के जॉनर ने आपका ध्यान खींचा और किन विषयों पर आपने सबसे ज्यादा समय दिया—रीकैप इन सबका एक रचनात्मक सार प्रस्तुत करता है.यह फीचर बताता है कि आप सिर्फ क्या देख रहे थे, बल्कि क्यों और कैसे देख रहे थे.

    कैसे काम करता है YouTube Recap 2025

    रीकैप यूजर्स को 12 तक स्टोरी-स्टाइल कार्ड्स देता है, जो आपकी डिजिटल पहचान को मजेदार तरीके से सामने लाते हैं. इनमें शामिल हैं. आपके सालभर के टॉप क्रिएटर्स. सबसे ज्यादा पसंद किए गए जॉनर.वॉचिंग पैटर्न के आधार पर आपका पर्सनैलिटी टाइप. सालभर के खास मोमेंट्स का विजुअल सार. इस तरह यूट्यूब ने Apple Music Replay और Spotify Wrapped की तरह अपना खास वर्जन तैयार किया है—लेकिन यह वीडियो कंटेंट के अनुरूप और अधिक डायनेमिक अनुभव देता है.

    2025 के टॉप ट्रेंड्स: MrBeast फिर नंबर वन

    रीकैप लॉन्च के साथ यूट्यूब ने इस साल के ट्रेंड चार्ट भी जारी किए हैं, जो अमेरिकी दर्शकों की पसंद को दर्शाते हैं.MrBeast ने एक बार फिर टॉप क्रिएटर का स्थान बनाए रखा है.पॉडकास्ट कैटेगरी में The Joe Rogan Experience सबसे ज्यादा सुना जाने वाला शो रहा.इन चार्ट्स से पता चलता है कि इस साल किस तरह का कंटेंट दुनिया भर में चर्चा में रहा और किन क्रिएटर्स ने दर्शकों को सबसे ज्यादा बांधे रखा.

    अपना Recap कैसे देखें और शेयर करें

    यूजर्स अपने मोबाइल ऐप में You टैब खोलकर Recap बैनर पर टैप करके अपनी हाइलाइट रील देख सकते हैं.डेस्कटॉप और फोन ब्राउज़र पर भी रीकैप पेज में लॉगिन करते ही आपका 2025 का सार तैयार मिल जाता है.रीकैप को आप आसानी से डाउनलोड या सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं. aफीचर इस समय अमेरिका में उपलब्ध है और आने वाले दिनों में इसे ग्लोबली रोल आउट किया जा रहा है.

    यह भी पढ़ें: 8300mAh बैटरी पावर, Snapdragon 8 Gen 5; धांसू फीचर्स वाला Oneplus का स्मार्टफोन लॉन्च