UP Roadways Bus: उत्तर प्रदेश में ग्रामीण परिवहन व्यवस्था अब एक नए दौर में प्रवेश कर चुकी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक भव्य समारोह में ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण जनता सेवा’ का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत प्रदेशभर में 250 नई बसें चलाई जाएंगी जो गांवों को शहरों से जोड़ेंगी, और आमजन को कम खर्च में बेहतर सुविधा मिल सकेगी.
ये बसें 75-80 किमी के दायरे में आने वाले गांवों तक चलेंगी और 20% तक कम किराया लिया जाएगा. मौजूदा रोडवेज बसों का किराया जहां 1.30 रुपये प्रति किमी है, वहीं ग्रामीण जनता सेवा में यह सिर्फ 1.04 रुपये प्रति किमी होगा. यानी, 100 रुपये के सफर पर अब यात्री को सिर्फ 80 रुपये देने होंगे.
सिर्फ सफर नहीं, रोजगार भी मिलेगा
इस योजना से चालक-परिचालकों को भी आर्थिक लाभ होगा. उन्हें प्रति किमी 2.18 रुपये की दर से भुगतान किया जाएगा, जबकि पहले यह 2.06 रुपये था. इसके अलावा यदि बसें अच्छा प्रदर्शन करती हैं (80% लोड फैक्टर से ज्यादा), तो ड्राइवर और कंडक्टर को 50-50% कमीशन भी मिलेगा. लगातार 26 दिन तक बस चलाने वालों को 5000 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
बसें होंगी पुरानी, लेकिन सेवा नई
इस योजना में वही बसें शामिल की जाएंगी जो 8-10 साल पुरानी हो चुकी हैं, यानी नए संसाधनों पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं पड़ेगा. हर डिपो की 10% फ्लीट ‘जनता सेवा’ के लिए आरक्षित होगी. परिवहन विभाग इन रूट्स को विशेष रूप से तय करेगा ताकि ग्रामीण बाजारों, स्कूलों और स्वास्थ्य सुविधाओं तक बेहतर पहुंच हो सके.
नई सेवाओं और तकनीकी नवाचार का भी एलान
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर 1.50 लाख जन सुविधा केंद्रों का उद्घाटन किया जहां आरटीओ से जुड़े 48 कार्यों की ऑनलाइन सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही 8 इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बसें, 16 इलेक्ट्रिक बसें, 10 CNG बसें, 2 अन्य AC श्रेणी की बसें, 20 टाटा और 43 आयशर साधारण बसें, 400 बीएस-6 नई बसें और 11 इंटरसेप्टर वाहन का भी शुभारंभ हुआ.
सड़क सुरक्षा बनी प्राथमिकता
मुख्यमंत्री योगी ने ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ जैसे अभियानों की तारीफ की और कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की नहीं, समाज की भी जिम्मेदारी है. उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि नाबालिगों को गाड़ी न चलाने दिया जाए और सड़क पर खड़े वाहनों की व्यवस्था तय की जाए.
बदलता परिवहन, बदलता उत्तर प्रदेश
मुख्यमंत्री ने परिवहन मंत्री की चुटकी लेते हुए कहा, "आज मंत्री जी समय पर आ गए, यह प्रमाण है कि परिवहन विभाग अब वाकई बदल रहा है." उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना और कुंभ जैसे अवसरों पर परिवहन विभाग ने अद्भुत कार्य किया, और आज भी समय की जरूरत को समझते हुए आगे बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ें- स्टारडम मिला तो भाई को भूल गया ये मशहूर सिंगर, BIG Boss 19 में अमाल मलिक ने किए बड़े खुलासे