स्टारडम मिला तो भाई को भूल गया ये मशहूर सिंगर, BIG Boss 19 में अमाल मलिक ने किए बड़े खुलासे

    बिग बॉस सीजन 19 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे कंटेस्टेंट्स की निजी ज़िंदगी के ऐसे पहलू सामने आ रहे हैं जो दर्शकों को चौंका रहे हैं. हर एपिसोड में केवल गेम की चालें ही नहीं बदल रहीं, बल्कि प्रतियोगियों के भीतर छिपी असल भावनाएं और उनके जीवन के अनकहे किस्से भी बाहर आ रहे हैं.

    Big Boss Season 19 Amaal Malik Alleged annu malik says he forgot us when get stardom
    Image Source: Social Media

    बिग बॉस सीजन 19 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे कंटेस्टेंट्स की निजी ज़िंदगी के ऐसे पहलू सामने आ रहे हैं जो दर्शकों को चौंका रहे हैं. हर एपिसोड में केवल गेम की चालें ही नहीं बदल रहीं, बल्कि प्रतियोगियों के भीतर छिपी असल भावनाएं और उनके जीवन के अनकहे किस्से भी बाहर आ रहे हैं.

    हाल ही के एपिसोड में मशहूर संगीतकार और गायक अमाल मलिक ने एक बार फिर अपने पारिवारिक रिश्तों पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे उनके पिता डब्बू मलिक ने अपने भाई अनु मलिक के लिए हमेशा समर्पण दिखाया, लेकिन जब अनु मलिक को शोहरत मिली, तो रिश्तों में दरारें आ गईं.

    कामयाबी के साथ बदला भाई का बर्ताव

    गॉर्डन एरिया में जीशान कादरी और गौरव खन्ना के साथ बैठकर अमाल ने अपने दिल की बात साझा की. उन्होंने बताया कि जब अनु मलिक बॉलीवुड में एक स्थापित नाम बन चुके थे, तब उनके पिता उनके साथ असिस्टेंट की तरह काम कर रहे थे. पर धीरे-धीरे, अनु मलिक का व्यवहार बदलने लगा. अमाल के मुताबिक, "मेरे पापा ने अपने भाई की तरक्की में कभी रुकावट नहीं डाली, लेकिन जब सफलता आई, तो उन्हीं के साथ सबसे बड़ा धोखा भी मिला."

    पिता की टूटती हिम्मत को देखा है अपनी आंखों से: अमाल

    अमाल ने बेहद भावुक लहजे में बताया कि इस पारिवारिक दरार का सबसे गहरा असर उनके पिता डब्बू मलिक पर पड़ा. वह मानसिक तनाव में चले गए और डिप्रेशन की दवाइयों पर निर्भर हो गए थे. "मैंने अपने पिता को टूटते हुए देखा है," अमाल ने कहा. उन्होंने ये भी बताया कि कई मौकों पर अनु मलिक के बच्चे पार्टी में उनके माता-पिता को जानबूझकर नजरअंदाज करते थे, जिससे रिश्तों में और दूरी आ गई.

    बातचीत है, लेकिन रिश्ता नहीं बचा

    गौरव खन्ना के पूछने पर कि आज दोनों परिवारों के बीच रिश्ते कैसे हैं, अमाल ने स्पष्ट किया कि उनके पिता और अनु मलिक के बीच कभी-कभार बात हो जाती है, लेकिन दोनों परिवारों के बीच कोई संवाद या मेलजोल नहीं है.

    अनु मलिक को बताया 'भूखा शेर

    बातचीत के दौरान अमाल ने अनु मलिक की लगन और जुनून की सराहना भी की. उन्होंने कहा, "वो एक भूखे शेर की तरह हैं. जो चीज ठान लेते हैं, उसे हासिल करके ही मानते हैं." हालांकि ये तारीफ भी एक कड़वे अनुभव की चाशनी में लिपटी हुई थी. गौरव खन्ना इस पूरी बातचीत के दौरान हैरानी और भावुकता के मिले-जुले भाव में नजर आए.

    यह भी पढ़ें: Uff Yeh Siyapaa Review: कॉमेडी और एंटरटेनमेंट का तड़का, मूड फ्रेश करना हो तो देखिए ये फिल्म