छात्रों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, नई स्कॉलरशिप स्कीम के तहत भेजेगी ब्रिटेन, जानें कितना मिलेगा पैसा

    UP scholarship scheme: अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और विदेश में पढ़ाई करने का सपना देखते हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन खबर है. अब वह सपना सिर्फ एक कल्पना नहीं, हकीकत बन सकता है.

    Yogi government big gift to students will send them to Britain under new scholarship scheme
    Image Source: ANI/ File

    UP scholarship scheme: अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और विदेश में पढ़ाई करने का सपना देखते हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन खबर है. अब वह सपना सिर्फ एक कल्पना नहीं, हकीकत बन सकता है. उत्तर प्रदेश सरकार ने ब्रिटेन सरकार के साथ मिलकर एक विशेष स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की है, जिसका नाम है ‘चेवनिंग-भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी उत्तर प्रदेश राज्य सरकार स्कॉलरशिप योजना’.

    इस योजना का मकसद प्रदेश के होनहार छात्रों को ग्लोबल शिक्षा और लीडरशिप का अनुभव दिलाना है. इसके तहत हर साल उत्तर प्रदेश के पांच छात्रों को ब्रिटेन की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में मास्टर डिग्री के लिए भेजा जाएगा. छात्र न केवल उच्च शिक्षा प्राप्त करेंगे, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत और उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व भी कर पाएंगे.

    कितना खर्च उठाएगी सरकार?

    इस स्कॉलरशिप की सबसे खास बात यह है कि छात्रों को आर्थिक बोझ उठाने की जरूरत नहीं होगी. कुल खर्च प्रति छात्र लगभग 45 लाख से 48 लाख रुपये (लगभग 38,000 से 42,000 पाउंड) होगा. इसमें से 50% खर्च उत्तर प्रदेश सरकार उठाएगी यानी लगभग 23 लाख रुपये, बाकी 50% खर्च ब्रिटेन की FCDO (Foreign, Commonwealth and Development Office) द्वारा वहन किया जाएगा.

    इस राशि में शामिल होंगे:

    ट्यूशन फीस

    परीक्षा और अनुसंधान शुल्क

    रहने का खर्च

    आने-जाने का हवाई किराया

    कब और कैसे करें आवेदन?

    इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को Chevening की आधिकारिक वेबसाइट www.chevening.org/scholarship पर जाना होगा.

    वेबसाइट पर जाकर India सेक्शन चुनें.

    फिर "Chevening Bharat Ratna Sri Atal Bihari Vajpayee Uttar Pradesh Rajya Sarkar Scholarships Yojana" का विकल्प चुना जाना होगा.

    आवेदन फॉर्म को सावधानी से भरना होगा.

    हालांकि, अभी आवेदन लिंक सक्रिय नहीं है. जल्द ही इसे एक्टिव किया जाएगा.

    कब तक चलेगी यह योजना?

    यह स्कॉलरशिप योजना फिलहाल 2025-26 से 2027-28 तक के लिए लागू की गई है. लेकिन यदि इसके परिणाम सकारात्मक रहते हैं, तो इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है.

    यह भी पढ़ें- ऑनलाइन सट्टेबाजी गेम पर कसेगा शिकंजा, संसद में पेश होगा विधेयक, सख्त सजा का प्रावधान