आज की दुनिया में किसी भी देश की ताकत सिर्फ उसकी अर्थव्यवस्था या कूटनीति से नहीं मापी जाती. असली ताकत उसकी सैन्य क्षमता में होती है. एक मजबूत सेना सिर्फ अपने देश की सीमाओं की रक्षा नहीं करती, बल्कि वैश्विक राजनीति में भी उसकी आवाज बुलंद करती है. कुछ देश ऐसे हैं, जिन्होंने इतिहास से सीखते हुए लगातार अपनी सैन्य शक्ति को मजबूत किया है.
ये सेनाएं सिर्फ संख्या में बड़ी नहीं हैं, बल्कि उनके पास अत्याधुनिक तकनीक, वैश्विक सैन्य ठिकाने, और युद्ध का व्यापक अनुभव भी है. तो आइये जानते हैं, इस समय दुनिया की 10 सबसे ताकतवर सेनाएं कौन सी हैं और क्या है उनकी खासियत.
1. अमेरिका: बेजोड़ सैन्य महाशक्ति
अमेरिका आज भी दुनिया की सबसे बड़ी सैन्य ताकत बना हुआ है. लगभग 895 बिलियन डॉलर के सैन्य बजट के साथ अमेरिका अपने सैन्य ढांचे को लगातार अत्याधुनिक बना रहा है. अमेरिका के पास दुनिया की सबसे बड़ी वायुसेना है जिसमें 13,209 विमान शामिल हैं. इसके अलावा अमेरिका के पास 983 अटैक हेलीकॉप्टर और दुनिया में सबसे ज्यादा विदेशी सैन्य अड्डे हैं, जो इसे हर महाद्वीप में सामरिक बढ़त देते हैं. अमेरिका की शक्ति सिर्फ उसकी संख्या में नहीं, बल्कि उसकी तकनीकी बढ़त और युद्ध में उसके अनुभव में भी झलकती है.
2. रूस: दमदार लेकिन दबाव में
रूस दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सैन्य शक्ति है. करीब 126 बिलियन डॉलर के बजट के साथ रूस का फोकस अभी भी परमाणु हथियारों और लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों पर है. रूस के पास दुनिया का सबसे बड़ा परमाणु शस्त्रागार है और इसकी नौसेना भी अमेरिकी ताकत को चुनौती देती है. हालांकि, यूक्रेन युद्ध ने रूस की सैन्य क्षमता पर सवाल खड़े कर दिए हैं, लेकिन रूस अब भी एक ऐसा देश है जिसे दुनिया नजरअंदाज नहीं कर सकती.
3. चीन: तेजी से उभरती ताकत
चीन ने पिछले कुछ दशकों में अपनी सैन्य ताकत में जबरदस्त वृद्धि की है. 266.8 बिलियन डॉलर के बजट के साथ चीन अब दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सैन्य ताकत बन चुका है. चीन के पास विशाल वायु और नौसेना बेड़े हैं, लेकिन चीनी सेना को युद्ध का वास्तविक अनुभव अमेरिका और रूस के मुकाबले अभी भी कम है. इसके हथियारों की वास्तविक युद्धक क्षमता अब भी पूरी तरह साबित नहीं हुई है, मगर चीन लगातार आधुनिक तकनीक और स्वदेशी हथियारों में निवेश कर रहा है.
4. भारत: मजबूती से आगे बढ़ता हुआ
भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सैन्य शक्ति है. भारत का सैन्य बजट करीब 75 बिलियन डॉलर है. भारत के पास 4,614 टैंक, 2,216 विमान और 295 युद्धपोतों का मजबूत सैन्य ढांचा है. भारत का सैन्य इतिहास हजारों साल पुराना है, और आज भारतीय सेना तीनों मोर्चों—थल, जल और वायु—पर लगातार अपनी ताकत बढ़ा रही है. भारत, तकनीकी उन्नयन के साथ साथ अब स्वदेशी हथियार निर्माण पर भी ध्यान दे रहा है.
5. दक्षिण कोरिया: सतर्क और आधुनिक
दक्षिण कोरिया भले ही भूगोल में छोटा हो, लेकिन उसकी सैन्य ताकत बहुत बड़ी है. करीब 46.3 बिलियन डॉलर के बजट के साथ दक्षिण कोरिया के पास 133,000 से अधिक सैन्य वाहन और 739 हेलीकॉप्टर हैं, जिनमें 112 अटैक हेलीकॉप्टर शामिल हैं. उत्तर कोरिया के खतरे को देखते हुए दक्षिण कोरिया लगातार अपनी रक्षा प्रणाली को मजबूत कर रहा है और अमेरिका के साथ अपने सैन्य संबंधों को भी गहरा कर रहा है.
6. यूनाइटेड किंगडम: तकनीक और रणनीति का संतुलन
ब्रिटेन दुनिया की छठी सबसे बड़ी सैन्य शक्ति है. करीब 71.5 बिलियन डॉलर का सैन्य बजट और एक संगठित, दक्ष सेना इसके मजबूत स्तंभ हैं. यूनाइटेड किंगडम के पास उन्नत वायुशक्ति, शक्तिशाली नौसेना और बेहतरीन रसद नेटवर्क है. ब्रिटेन के पास एयरबोर्न टैंकर और अत्याधुनिक पोर्ट्स हैं, जो इसे समुद्री और हवाई अभियानों में रणनीतिक बढ़त देते हैं.
7. जापान: शांति की शक्ति
जापान भले ही संविधान के अनुसार युद्ध में भागीदारी से दूर रहता हो, लेकिन उसकी सेना दुनिया की सबसे सक्षम सेनाओं में से एक है. जापान का 57 बिलियन डॉलर का सैन्य बजट उसे इस सूची में सातवें स्थान पर रखता है. जापान के पास चार हेलीकॉप्टर कैरियर और मजबूत वायु एवं नौसेना बल हैं. जापानी सेना का फोकस आधुनिक तकनीक और रक्षा में स्वदेशी उत्पादन पर है.
8. तुर्की: रणनीतिक चौराहे पर खड़ा
तुर्की की ताकत उसकी भौगोलिक स्थिति में है. तुर्की यूरोप और एशिया के बीच पुल की तरह खड़ा है. इसका सैन्य बजट करीब 47 बिलियन डॉलर है. तुर्की नाटो का एक महत्वपूर्ण सदस्य है और 3,55,000 सक्रिय सैनिकों के साथ गठबंधन में दूसरी सबसे बड़ी सेना रखता है. तुर्की अपने रक्षा उद्योग को तेजी से स्वावलंबी बना रहा है और 700 से अधिक रक्षा परियोजनाओं पर काम कर रहा है.
9. फ्रांस: विश्व मंच पर भरोसेमंद खिलाड़ी
फ्रांस यूरोप का एक प्रमुख सैन्य शक्ति वाला देश है. उसके पास तकनीकी रूप से उन्नत सैन्य उपकरण और बेहतरीन प्रशिक्षण है. फ्रांस की वायु, जल और थल सेना पूरी तरह से आधुनिक है और देश अंतरराष्ट्रीय अभियानों में हमेशा आगे रहता है. फ्रांस के पास विमानवाहक पोत और परमाणु पनडुब्बियों के साथ एक प्रभावशाली समुद्री शक्ति भी है.
10. इटली: संतुलित और सक्षम
इटली की सेना दुनिया की दसवीं सबसे बड़ी सैन्य शक्ति मानी जाती है. करीब 30.8 बिलियन डॉलर के सैन्य बजट के साथ इटली के पास 404 हेलीकॉप्टरों और 58 अटैक हेलीकॉप्टरों का बेड़ा है. इटली नाटो और यूरोपीय संघ में एक सक्रिय सदस्य है और उसके पास समुद्री अभियानों के लिए विमानवाहक पोत भी है. इटली की सेना आधुनिक, संगठित और अंतरराष्ट्रीय मिशनों में अनुभवी है.
ये भी पढ़ेंः यूक्रेन युद्ध में उलझा रूस, अब पुतिन के अपने पुराने दोस्त ही उनका साथ छोड़ रहे; देखिए पूरी लिस्ट