वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत vs पाकिस्तान लीजेंड्स का मैद रद्द; जानें कारण?

    World Championships of legends: 20 जुलाई को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स (WCL) में रद्द कर दिया गया है. एजबेस्टन स्टेडियम पर होने वाला यह मुकाबला उस समय स्थगित हुआ जब भारत की टीम के 5 प्रमुख खिलाड़ियों ने इसे खेलने से इंकार कर दिया.

    World Championship of legends india pakistan match cancel due to participants take their name back
    Image Source: Pixels

    World Championships of legends: 20 जुलाई को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स (WCL) में रद्द कर दिया गया है. एजबेस्टन स्टेडियम पर होने वाला यह मुकाबला उस समय स्थगित हुआ जब भारत की टीम के 5 प्रमुख खिलाड़ियों ने इसे खेलने से इंकार कर दिया. उनके बहिष्कार के कारण भारतीय टीम को अपनी प्लेइंग इलेवन तैयार करने में असमर्थता का सामना करना पड़ा, और अंततः यह मैच रद्द कर दिया गया.

    एजबेस्टन स्टेडियम और WCL के आधिकारिक एक्स हैंडल्स के जरिए इस रद्दीकरण की घोषणा की गई. स्टेडियम द्वारा एक संदेश में फैंस से अपील की गई कि वे अब मैच के लिए स्टेडियम न आएं. इसके साथ ही, सभी टिकटधारकों को उनकी पूरी रकम वापस करने का वादा किया गया.

    खिलाड़ियों का बहिष्कार, रद्द हुआ मैच

    WCL 2025 के लिए इंडिया चैंपियंस ने 15 खिलाड़ियों का चयन किया था. लेकिन पांच प्रमुख खिलाड़ियों द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार करने के बाद यह मैच रद्द होने का रास्ता साफ हो गया था. इनमें हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, युसूफ पठान और शिखर धवन का नाम शामिल है. इन पांच खिलाड़ियों ने इस मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया था, जिससे भारत की टीम को अपनी प्लेइंग इलेवन बनाने में मुश्किल हुई और मैच को रद्द करने का निर्णय लिया गया.

    यह वर्ल्ड चैंपियंस के लिए पहली बड़ी चुनौती थी, क्योंकि भारत का यह पहला मुकाबला था. हालांकि पाकिस्तान की टीम पहले ही इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच खेल चुकी थी. अब भारत को अपनी अगली चुनौती 22 जुलाई को होगी, जब वे अपने अगले मैच के लिए मैदान में उतरेंगे.

    फैंस को मिलेगा पूरा पैसा वापस

    एजबेस्टन स्टेडियम ने सभी टिकट धारकों को आश्वासन दिया है कि वे पूरी रकम वापस पा सकेंगे. इस फैसले के बाद स्टेडियम में उपस्थित होने वाले फैंस को अब कोई निराशा नहीं होगी.

    अब भारत को अगले मैच का इंतजार

    भारत के फैंस और टीम अब 22 जुलाई का इंतजार कर रहे हैं, जब इंडिया चैंपियंस को अपना अगला मुकाबला खेलने का मौका मिलेगा. लेकिन इस रद्द हुए मैच ने पूरे टूर्नामेंट में एक नया मोड़ ला दिया है, और भविष्य में और भी घटनाओं की उम्मीद जताई जा रही है.

    यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर में 6 भारतीय बल्लेबाजों का नहीं खुला था खाता, 11 साल बाद क्या बदला ले पाएगी टीम इंडिया?