पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के दो बड़े नाम यो यो हनी सिंह और करण औजला एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. इस बार वजह है उनके गानों में महिलाओं के लिए कथित तौर पर इस्तेमाल की गई आपत्तिजनक भाषा. पंजाब राज्य महिला आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों कलाकारों को नोटिस जारी किया है.
करण औजला के गाने 'MF गबरू' पर बवाल
हाल ही में रिलीज हुए करण औजला के गाने ‘MF गबरू’ को लेकर महिला संगठनों में नाराजगी है. आरोप है कि इस गाने के बोलों में महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक और अश्लील शब्दों का प्रयोग किया गया है. इसे लेकर पंजाब महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है और 11 अगस्त को करण औजला को आयोग के समक्ष पेश होने का आदेश दिया है.
हनी सिंह के पुराने गाने पर फिर छिड़ा विवाद
दूसरी ओर, यो यो हनी सिंह के पिछले साल रिलीज हुए गाने ‘मिलेनियम’ पर भी महिला आयोग की नजर गई है. हालांकि यह गाना पहले ही काफी पॉपुलर हो चुका है और यूट्यूब पर 396 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, लेकिन अब इसके लिरिक्स को लेकर सवाल उठने लगे हैं. आयोग ने इस गाने पर भी कार्रवाई के संकेत दिए हैं.
महिला आयोग की सख्त चेतावनी
पंजाब महिला आयोग ने पंजाब के डीजीपी को पत्र लिखकर दोनों मामलों की सीनियर अधिकारियों से जांच कराने की सिफारिश की है. आयोग का कहना है कि महिलाओं के प्रति गानों में असम्मानजनक भाषा न केवल समाज में गलत संदेश देती है, बल्कि यह देश की संस्कृति और सामाजिक मूल्यों के भी खिलाफ है.
अब तक क्या हुआ?
करण औजला को 11 अगस्त को आयोग के सामने पेश होने का नोटिस. हनी सिंह के गाने 'मिलेनियम' पर भी स्वत: संज्ञान. डीजीपी को लिखा गया पत्र, उच्चस्तरीय जांच की मांग. दोनों गायकों पर संस्कृति विरोधी और महिलाओं को अपमानित करने के आरोप
गानों को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
विवादों के बावजूद, करण औजला का गाना ‘एमएफ गबरू’ यूट्यूब पर महज 6 दिनों में 34 मिलियन व्यूज बटोर चुका है. वहीं हनी सिंह का ‘मिलेनियम’ पिछले 11 महीनों में 396 मिलियन व्यूज के आंकड़े को पार कर चुका है.
पहले भी रह चुके हैं विवादों में
यह पहली बार नहीं है जब हनी सिंह अपने गानों को लेकर विवादों में आए हों. इससे पहले भी उनकी कई रचनाओं पर अश्लीलता और महिला विरोधी कंटेंट को लेकर सवाल उठते रहे हैं. करण औजला की भी यही स्थिति बनती दिख रही है, जहां पॉपुलैरिटी के साथ-साथ कानूनी पेंच भी उनके गानों के पीछे चल रहा है.
यह भी पढ़ें: कौन है वो लड़की, जिसने Saiyaara के अहान-अनीत को बनाया स्टार? सुशांत सिंह राजपूत केस में हुई थी पूछताछ