कौन है वो लड़की, जिसने Saiyaara के अहान-अनीत को बनाया स्टार? सुशांत सिंह राजपूत केस में हुई थी पूछताछ

    Shanoo Sharma: हर सफल फिल्म के पीछे सिर्फ कलाकार ही नहीं, कई बार पर्दे के पीछे काम करने वाले टैलेंट स्पॉटर्स भी होते हैं, जिनकी नजर एक साधारण चेहरे में सुपरस्टार देख लेती है. यशराज फिल्म्स की हालिया ब्लॉकबस्टर "सैयारा" के बाद एक बार फिर ऐसा ही नाम चर्चा में है.

    Who is shanu Sharma who made Ahaan-Anit of Saiyaara a star Sushant Singh Rajput
    Image Source: Instagram

    Shanoo Sharma: हर सफल फिल्म के पीछे सिर्फ कलाकार ही नहीं, कई बार पर्दे के पीछे काम करने वाले टैलेंट स्पॉटर्स भी होते हैं, जिनकी नजर एक साधारण चेहरे में सुपरस्टार देख लेती है. यशराज फिल्म्स की हालिया ब्लॉकबस्टर "सैयारा" के बाद एक बार फिर ऐसा ही नाम चर्चा में है, शानू शर्मा, जो फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में फिर सुर्खियों में हैं.

    फिल्म की शानदार कामयाबी के साथ-साथ जहां नए चेहरों अहान पांडे और अनीत पड्डा की तारीफ हो रही है, वहीं शानू शर्मा की कास्टिंग की समझ और नजर की भी जमकर तारीफ हो रही है.

    कौन हैं शानू शर्मा?

    शानू शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत मुंबई में थिएटर और क्रिएटिव सर्कल से की थी. उन्हें असली मौका मिला जब यशराज फिल्म्स के प्रमुख आदित्य चोपड़ा ने उनकी टैलेंट पहचान कर उन्हें YRF से जोड़ लिया. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

    उनका करियर उस वक्त सुर्खियों में आया जब उन्होंने रणवीर सिंह को फिल्म बैंड बाजा बारात में लॉन्च किया. रणवीर आज भले ही बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में शुमार हों, लेकिन शुरुआत में उन्हें लॉन्च करने का श्रेय शानू को ही जाता है.

    कितने सितारों को किया लॉन्च

    शानू शर्मा के कास्टिंग पोर्टफोलियो पर नजर डालें तो ये किसी भी सुपरस्टार कंसल्टेंसी से कम नहीं लगता:

    रणवीर सिंह- बैंड बाजा बारात

    भूमि पेडनेकर- दम लगा के हईशा

    वाणी कपूर- शुद्ध देसी रोमांस

    अर्जुन कपूर- इश्कजादे

    अनुष्का शर्मा- रब ने बना दी जोड़ी में भी शानू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

    अब सैयारा के साथ उन्होंने दो नए चेहरे- अहान और अनीत- को भी इंडस्ट्री में एक दमदार एंट्री दिलाई है.

    कास्टिंग का अंदाज़ क्या है शानू का?

    शानू शर्मा अपने अलग और इनोवेटिव कास्टिंग प्रोसेस के लिए जानी जाती हैं. वे पारंपरिक बैकग्राउंड से हटकर ऐसे चेहरों की तलाश करती हैं जो स्क्रीन पर अलग नजर आएं. वह कई स्तरों पर ऑडिशन करवाती हैं. साथ ही उम्मीदवारों के साथ लंबे इंटरव्यू और वर्कशॉप्स कराती हैं. उनकी खासियत है "बिना नाम के पीछे टैलेंट देखना"

    फेम के साथ विवाद भी जुड़े

    हालांकि, इतनी सफलता के साथ कुछ विवाद भी शानू शर्मा के हिस्से में आए. सोशल मीडिया और रेडिट जैसे प्लेटफॉर्म्स पर उनके खिलाफ गेटकीपिंग और फेवरिटिज्म (भेदभाव) के आरोप लगे हैं. सुशांत सिंह राजपूत के केस में भी शानू शर्मा का नाम तब सामने आया था जब YRF के कॉन्ट्रैक्ट और कास्टिंग से जुड़े कुछ फैसलों पर सवाल उठे. मुंबई पुलिस ने उन्हें उस समय पूछताछ के लिए भी बुलाया था.

    यह भी पढ़ें- आरबीआई की मौद्रिक नीति बैठक खत्म, रेपो रेट में इस बार कोई बदलाव नहीं, जानिए क्या है वजह