Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित ओरा काइमेरा सोसाइटी के टावर F में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. यहां एक महिला की हत्या कर दी गई और शव को ठिकाने लगाने के लिए अपराधियों ने उसे एक शॉपिंग बैग में छिपा दिया. हालांकि, कामवाली मिनी की सूझबूझ के कारण आरोपियों के मंसूबे नाकाम हो गए, और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
किरायेदार के साथ विवाद के चलते हत्या की वारदात
यह घटना गाजियाबाद की एक सोसाइटी में उस समय घटी जब दीप शिखा नाम की महिला किराए के पैसे लेने आई थी. दीप शिखा का किरायेदार, अजय गुप्ता और उसकी पत्नी आकृति, पिछले 6 महीने से किराया नहीं दे पा रहे थे. करीब 90,000 रुपये का बकाया किराया चुकता करने के लिए महिला ने उन्हें बार-बार कॉल किया था. विवाद के बाद, दीप शिखा को उनके घर किराया लेने भेजा गया, लेकिन उस रात उसकी हत्या कर दी गई.
कामवाली मिनी की सूझबूझ से खुलासा
दीप शिखा जब किराया लेकर घर लौटने के लिए निकली, तो उसकी कामवाली मिनी को शंका हुई जब उसने देखा कि अजय और आकृति एक शॉपिंग बैग लेकर बाहर जा रहे हैं. मिनी ने पूछा तो दोनों ने झूठ बोलकर कहा कि उन्होंने 90,000 रुपये चुकता कर दिए हैं और वे शॉपिंग करने जा रहे हैं. मिनी ने तुरंत मामले को संदिग्ध पाया और गार्ड की मदद से बैग की जांच की, जिसमें दीप शिखा का शव मिला.
घटना का खुलासा और आरोपियों की गिरफ्तारी
इस घटना के बाद मिनी ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, और जब पुलिस ने दोनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने स्वीकार किया कि किरायेदारी को लेकर हुए विवाद में गुस्से में आकर दीप शिखा की हत्या कर दी थी. उन्होंने यह भी बताया कि अजय गुप्ता बीमार थे, इसलिए वे किराया नहीं दे पा रहे थे और इस तनाव के चलते उन्होंने दीप शिखा की हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: रिश्तों का कत्ल! बाप का गला घोंटा, मां को आरी से काटा; बेरहम बेटे ने खौफनाक वारदात को ऐसे दिया अंजाम