रिश्तों का कत्ल! बाप का गला घोंटा, मां को आरी से काटा; बेरहम बेटे ने खौफनाक वारदात को ऐसे दिया अंजाम

    Jaunpur Crime News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 37 वर्षीय अंबेश कुमार ने अपने माता-पिता की बेरहमी से हत्या कर दी.

    Son brutally MURDERed his parents in Jaunpur crime news
    Image Source: Social Media

    Jaunpur Crime News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 37 वर्षीय अंबेश कुमार ने अपने माता-पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. 8 दिसंबर की रात को हुए इस खौ़फनाक अपराध में उसने अपने पिता श्यामलाल और मां बबीता के शवों को आरी से काटकर नदी में फेंक दिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने जो बताया, वह सुनकर हर कोई हैरान रह गया. यह घटना न सिर्फ एक पारिवारिक विवाद का परिणाम थी, बल्कि यह एक गंभीर मानसिक विकृति और उग्र गुस्से की ओर इशारा करती है.

    पैसों के लिए पिता से हुआ था विवाद

    अंबेश कुमार के अनुसार, 8 दिसंबर को रात के समय उसने अपने पिता से पैसे को लेकर बहस की थी. यह बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर उसने पहले अपने पिता के सिर पर लोहे की छड़ से वार किया, जिससे वह ज़मीन पर गिर गए. उसके बाद उसने अपनी मां को भी नहीं बख्शा और उनकी भी हत्या कर दी. दोनों को मारने के बाद उसने उनके शवों को तीन-तीन टुकड़ों में काटने के लिए आरी का इस्तेमाल किया. पुलिस के अनुसार, इस घटना के दौरान अंबेश की मां और पिता चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन अंबेश का दिल नहीं पसीजा.

    शवों के टुकड़ों को नदी में फेंका

    हत्या के बाद अंबेश ने दोनों शवों के टुकड़ों को छह प्लास्टिक बैग्स में भरकर अपनी कार के डिक्की में रखा और फिर उन्हें गोमती और सई नदियों में फेंक दिया. शवों के टुकड़े नदियों में तैरते हुए मिले, जिससे पुलिस को इस खौ़फनाक अपराध का सुराग मिला. आरोपी ने अपने घर से बाहर निकलते वक्त पूरी कोशिश की थी कि कोई भी सुराग न छोड़े, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

    पत्नी को तलाक देने की मांग को लेकर हुआ था विवाद

    अंबेश कुमार ने पुलिस के सामने यह भी बताया कि उसकी पत्नी को लेकर उसके माता-पिता से उसका लगातार विवाद चलता था. लॉकडाउन के दौरान उसने कोलकाता की एक महिला से शादी की थी, जिसका परिवार के लोग विरोध कर रहे थे. अंबेश अपनी पत्नी से तलाक लेने के लिए पैसे मांग रहा था, लेकिन उसके पिता इस बारे में सहमत नहीं थे. इसी बात को लेकर उनका और उसके माता-पिता के बीच अक्सर तनाव रहता था. इस तनाव का नतीजा यह खौ़फनाक हत्याकांड बना.

    पुलिस ने जब्त की हत्या में इस्तेमाल की गई आरी

    पुलिस ने अंबेश से पूछताछ के बाद हत्या में इस्तेमाल आरी और सिर फोड़ने वाले लोहे के सामान को बरामद किया है. इस अपराध के बारे में ASP सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि यह मामला पैसों और पारिवारिक विवाद का परिणाम था. हालांकि, इससे पहले भी अंबेश पर हत्या के प्रयास के आरोप लग चुके थे, लेकिन इस बार उसने अपनी हिंसक प्रवृत्तियों को चरम सीमा तक पहुंचा दिया.

    ये भी पढ़ें: यूपी में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप, बुर्का न पहनने पर पत्नी और दो बेटियों की ले ली जान, लाशों को सेफ्टी टैंक में दफनाया