हरियाणा में खौफनाक वारदात; बहू की हत्या कर 5 फीट गहरे गड्ढे में दफनाया, 2 महीने बाद JCB की खुदाई से खुला राज

    Faridabad News: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है. एक 28 वर्षीय महिला तनु सिंह की हत्या कर उसे उसके ही घर के सामने जमीन में दफना दिया गया.

    Woman murdered and buried in Faridabad Body found after 2 months during JCB digging
    Image Source: Social Media

    Faridabad News: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है. एक 28 वर्षीय महिला तनु सिंह की हत्या कर उसे उसके ही घर के सामने जमीन में दफना दिया गया. दो महीने बाद जब जेसीबी से खुदाई हुई, तो जो सामने आया वो बेहद चौंकाने वाला था.

    गायब बताकर करते रहे टालमटोल

    यह मामला फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र के रोशन नगर का है, जहां तनु सिंह की शादी साल 2021 में अरुण सिंह से हुई थी. दो महीने पहले तनु अचानक लापता हो गई. परिजनों ने जब ससुराल पक्ष से संपर्क किया, तो उन्हें हर बार यही कहा गया कि "तनु कहीं चली गई है, हमें कुछ नहीं पता." यह जवाब बार-बार मिलने पर तनु के पिता हाकिम सिंह को शक हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.

    जेसीबी से निकाला गया शव

    तनु के मायके पक्ष की लगातार कोशिशों और एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने घर के सामने खुदाई करवाई. जेसीबी मशीन से करीब 5 फीट नीचे खुदाई करने पर एक महिला का शव मिला, जिसकी पहचान तनु सिंह के रूप में की गई. इस घटना के बाद पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई.

    दहेज की मांग बनी जानलेवा

    परिजनों का आरोप है कि तनु को शादी के बाद से ही दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था. तनु के पिता और रिश्तेदारों ने बताया कि जब भी उसके खाते में पैसे भेजे जाते, ससुराल वाले वो पैसे जबरदस्ती निकलवा लेते थे. तनु को मारपीट और धमकियों का सामना करना पड़ता था, और उसने कई बार फोन पर अपने दर्द को साझा किया था.

    ससुराल वाले फरार, पुलिस कर रही तलाश

    घटना सामने आने के बाद ससुराल पक्ष के सभी सदस्य फरार हो गए हैं और उनके घर पर ताले लटके हैं. पल्ला थाना प्रभारी सत्य प्रकाश ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है.

    सीवर लाइन के बहाने खोदा गया गड्ढा

    स्थानीय लोगों ने बताया कि जब गली में गड्ढा खोदा जा रहा था तो उन्होंने पूछा था कि यह क्यों किया जा रहा है. जवाब मिला कि "सीवर लाइन डलवाने के लिए गड्ढा खोदा जा रहा है". किसी को अंदाजा नहीं था कि उसी गड्ढे में एक बेटी की जिंदगी की कहानी खत्म कर दी गई है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि तनु की हत्या कब और किन परिस्थितियों में की गई. मामले की जांच जारी है.

    ये भी पढ़ें: कौन थी 23 साल की हरियाणवी मॉडल शीतल? गला रेतकर की हत्या; पुलिस को नहर में मिली लाश