नई दिल्ली: भारत की संसद का शीतकालीन सत्र आज, 1 दिसंबर 2025 से शुरू हो रहा है और यह 19 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान कुल 19 दिन में 15 बैठकों का आयोजन किया जाएगा. शीतकालीन सत्र में आम तौर पर केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों, बजट प्रस्तावों और नए कानूनों पर चर्चा होती है. विशेषज्ञ मानते हैं कि इस सत्र में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय नीतियों के साथ-साथ नागरिक जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बहस हो सकती है.