All Party Delegation: देशहित के लिए विदेश नहीं जाएंगे Yusuf Pathan?

    Will Yusuf Pathan not go abroad

    पाकिस्तान के खिलाफ सरकार द्वारा तैयार किए गए बहुदलीय डेलिगेशन पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) की आपत्ति ने तूल पकड़ लिया है. केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न देशों में पाकिस्तान की कुत्सित करतूतों का पर्दाफाश करने के लिए भेजे जाने वाले इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व क्रिकेटर और तृणमूल कांग्रेस के सांसद यूसुफ पठान का नाम भी था. लेकिन, अब यह साफ हो गया है कि टीएमसी पठान को इस दल में भेजने के लिए तैयार नहीं है, और इसके कारण पठान ने भी डेलिगेशन के साथ यात्रा करने से इनकार कर दिया है.