पहले पिलाई शराब, फिर चली गोली… पत्नी ने प्रेमी देवर के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, दोनों गए जेल

    Aligarh News: अलीगढ़ जनपद के गंगीरी थाना क्षेत्र में रिश्तों को कलंकित कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने ही पति की हत्या कर दी. पत्नी ने अपने प्रेमी देवर के साथ मिलकर इस हत्या की घटना का अंजाम दिया.

    Wife killed husband with her lover help in Aligarh
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Aligarh News: अलीगढ़ जनपद के गंगीरी थाना क्षेत्र में रिश्तों को कलंकित कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने ही पति की हत्या कर दी. वो भी अपने प्रेमी देवर के साथ मिलकर. अवैध संबंधों में बाधा बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने मिलकर पूरी साजिश रची और गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया.

    शराब पिलाकर सिर में मारी गोली

    जानकारी के मुताबिक, प्रेमी देवर ने ऋषि को रात में शराब पिलाई. इसके बाद 17 जून की रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अगली सुबह उसका शव गांव के ही चाचा के मकान से कुछ दूरी पर पड़ा मिला. पुलिस ने जब मौके का निरीक्षण किया तो ऋषि की गर्दन के पास, कान के पीछे गोली का निशान मिला और शरीर पर एक अंगोछा लिपटा था. शुरुआत में मृतक की पत्नी ललिता देवी ने गांव के एक व्यक्ति पर मोबाइल चोरी के झूठे विवाद को हत्या की वजह बताया. लेकिन पुलिस को शुरू से ही शक था, इसलिए मामले की गहन जांच शुरू की गई.

    शादी से पहले ही थे अवैध संबंध

    पुलिस जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई. पता चला कि ललिता के अपने देवर नीरेश पुत्र स्योदन सिंह के साथ शादी से पहले ही प्रेम संबंध थे. हालांकि बाद में उसकी शादी ऋषि से कर दी गई, लेकिन दोनों के बीच अवैध संबंध जारी रहे. जब पति ऋषि को इस रिश्ते की भनक लगी, तो उसने विरोध करना शुरू कर दिया. ललिता ने यह बात अपने प्रेमी देवर को बताई. इसके बाद दोनों ने मिलकर योजना बनाई. 17 जून की रात नीरेश ने ऋषि को शराब पिलाई और नशे की हालत में सिर के पास गोली मार दी.

    पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा

    सीओ छर्रा धनंजय सिंह ने मीडिया को बताया कि हत्या की पूरी साजिश पत्नी ललिता और उसके प्रेमी देवर नीरेश ने रची थी. पहले हत्या को मोबाइल चोरी से जोड़कर गुमराह करने की कोशिश की गई, लेकिन जांच में महिला के प्रेम संबंध और साजिश की परतें खुलती चली गईं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आगे की जांच के दौरान हत्या में इस्तेमाल हथियार और अन्य साक्ष्यों को जुटाने की प्रक्रिया जारी है.

    ये भी पढ़ें: सिंदूर धोया, सुहाग मिटाया... फिर बॉयफ्रेंड से करवाई शादी, पति बोला - मुझे जहर देकर मारने की कोशिश..