सिंदूर धोया, सुहाग मिटाया... फिर बॉयफ्रेंड से करवाई शादी, पति बोला - मुझे जहर देकर मारने की कोशिश..

    Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ विवाह के बंधन में खुद बांधा.

    husband got his wife married to his boyfriend in Gonda
    Image Source: Social Media

    Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ विवाह के बंधन में खुद बांधा. इसकी वजह पत्नी ने कथित तौर पर पति को जहर देकर मारने की कोशिश की थी.

    पत्नियों के बदलते रिश्तों से डरे हैं कई पति

    राजा रघुवंशी और सौरभ राजपूत हत्याकांड जैसे मामलों के बाद, समाज में पति-पत्नी के रिश्तों को लेकर चर्चा तेज हो गई है. इन मामलों में पत्नियों पर अपने प्रेमियों के साथ मिलकर पति की हत्या का आरोप है. इन घटनाओं ने कई पुरुषों के मन में डर पैदा कर दिया है. इसी डर और हकीकत के बीच गोंडा का यह मामला सामने आया, जहां एक पति ने खुद को मुक्त करने के लिए पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी.

    "पत्नी ने की थी जहर देकर मारने की कोशिश"

    गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र के दौलतपुर ग्रांट गांव निवासी हरिश्चंद्र, जो पहले सूरत में काम करता था, बीमारी के बाद गांव लौट आया. उसकी पत्नी करिश्मा का प्रेम संबंध महराजगंज निवासी शिवराज चौहान से चल रहा था, जो सूरत में ही काम करता है. एक दिन करिश्मा और शिवराज को साथ देखकर हरिश्चंद्र ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया. हरिश्चंद्र ने बताया कि करिश्मा ने उसे जहर देकर मारने की कोशिश की थी, लेकिन वह किसी तरह बच गया. इसके बाद उसने निर्णय लिया कि वह अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के हवाले कर देगा.

    सिंदूर धोया, मंदिर में करवाई शादी

    हरिश्चंद्र, अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को गांव से कुछ दूर बुढ़ऊ बाबा मंदिर ले गया. वहां उसने करिश्मा की मांग से सिंदूर को पानी से धोया और पंडित को बुलाकर दोनों की शादी करवा दी. शिवराज ने विधिपूर्वक करिश्मा की मांग में सिंदूर भरा. इस दौरान गांव के लोग भी मौजूद थे. करिश्मा अपनी बेटी को साथ ले गई, जबकि बेटा हरिश्चंद्र के पास रह गया.

    हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम की थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं हुई है. खोड़ारे थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार के अनुसार, यदि कोई शिकायत आती है, तो कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के चलते इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

    ये भी पढ़ें: पढ़ाया-लिखाया और बना दिया क्लर्क... मगर अब पत्नी को पसंद नहीं आ रहा पति, गैर मर्द के चक्कर में दे दिया धोखा