Virat Kohli crying: भारतीय क्रिकेट का हर प्रशंसक साल 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल को आज भी नहीं भूला है. यह वह लम्हा था जब करोड़ों भारतीयों का दिल टूटा था. लेकिन उस दर्द को सबसे करीब से महसूस करने वाले खिलाड़ी अब जाकर उस वक्त की कुछ अनसुनी बातें साझा कर रहे हैं. हाल ही में भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल एक पॉडकास्ट में शामिल हुए, जहां उन्होंने भारत की उस हार के पीछे छुपे जज़्बातों को बेहद निजी अंदाज़ में सामने रखा.
राज शमनी के साथ बातचीत में चहल ने बताया कि सेमीफाइनल हार के बाद टीम ड्रेसिंग रूम का माहौल कितना भावुक था. उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने विराट कोहली को बाथरूम में रोते हुए देखा था. चहल ने कहा, "हर कोई रो रहा था. मैं आखिरी बल्लेबाज था, जब मैं क्रॉस कर रहा था तो विराट भैया की आंखों में आंसू थे."
कप्तानों के बारे में ईमानदार राय
इंटरव्यू के दौरान चहल ने न सिर्फ वर्ल्ड कप की हार का जिक्र किया, बल्कि उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी के बीच के अंतर को भी खुलकर साझा किया. उन्होंने कहा, “रोहित भैया बहुत ही शांत और समझदार कप्तान हैं. वह खिलाड़ियों को स्पेस देते हैं. वहीं, विराट भैया की ऊर्जा देखने लायक होती है, हर दिन, हर पल, वही जोश.”
धनश्री से तलाक पर भी बोले
चहल ने अपने निजी जीवन को लेकर भी कुछ बातें साझा कीं. हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी धनश्री से तलाक लिया है. इस मुद्दे पर उन्होंने स्पष्ट किया कि जो अफवाहें और आरोप सोशल मीडिया पर चल रहे हैं, वे निराधार हैं. उन्होंने साफ कहा, “बेवफाई जैसे आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है.”
जब सपना अधूरा रह गया
साल 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों 18 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. एमएस धोनी का रनआउट होना उस मैच का निर्णायक मोड़ साबित हुआ था. भारत को 240 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन पूरी टीम 221 रन पर ढेर हो गई.
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड पंचायत चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत, 200 सीटों से अधिक पर फहराया भगवा