Operation Sindoor: पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर देश को गुस्से और शोक में डुबो दिया. लेकिन इस बार भारत ने सिर्फ निंदा करने या कड़ी चेतावनी देने तक खुद को सीमित नहीं रखा. भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना ने एक समन्वित और सर्जिकल प्रहार करते हुए पाकिस्तान में स्थित आतंकियों के 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. इस जवाबी कार्रवाई को नाम दिया गया — "ऑपरेशन सिंदूर".
दिल्ली में रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस कार्रवाई के पीछे की रणनीति, उद्देश्य और संदेश को स्पष्ट किया गया. प्रेस ब्रीफिंग में एक वीडियो भी दिखाया गया, जिसमें भारत पर हुए बड़े आतंकी हमलों की भयावह झलक थी. वीडियो के अंत में एक ही संदेश उभरा — "NO MORE" (अब और नहीं).
क्यों ज़रूरी था यह आक्रामक एक्शन?
प्रेस ब्रीफिंग में बताया गया कि यह केवल एक जवाबी हमला नहीं था, बल्कि यह उन सालों से जारी आतंकवाद की घटनाओं का अंत करने का संकल्प था. भारत अब सहन नहीं करेगा—ना अपनों की मौत, ना शहीदों का अपमान और ना ही दुश्मन के इरादों की अनदेखी. वो हमले, जिन्होंने भारत को झकझोरा वीडियो में उन छह बड़े आतंकी हमलों का ज़िक्र किया गया, जिन्होंने देश को बार-बार लहूलुहान किया.
#WATCH | Government of India presentation on the terrorist attacks in India, at media briefing on #OperationSindoor pic.twitter.com/uE03V2r9hE
— ANI (@ANI) May 7, 2025
भारत ने क्या कुछ खोया है
प्रेस ब्रीफिंग में यह भी बताया गया कि पिछले 10 वर्षों में 350 भारतीय नागरिकों की जान सीमा पार आतंकवाद ने ली है. 800 से अधिक लोग घायल हुए हैं इन हमलों में. 600 से अधिक सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं, और 1,400 से ज्यादा घायल हुए हैं इस लड़ाई में.
भारत की कार्रवाई और पाकिस्तान की बौखलाहट
ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने आतंक के अड्डों पर सटीक हमला किया. लश्कर, जैश और हिजबुल मुजाहिद्दीन जैसे संगठनों के ठिकानों को ध्वस्त किया गया और सूत्रों के मुताबिक 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं. भारत का यह कदम पूरी दुनिया को यह संदेश देने के लिए पर्याप्त है कि अब भारत सिर्फ प्रतिक्रिया नहीं देगा अब वह रोकथाम की रणनीति पर चल रहा है. इधर, भारत की इस सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. पाक सरकार इसे "युद्ध की कार्रवाई" कहकर जनता को भड़काने की कोशिश कर रही है, लेकिन भारत के रुख में कोई बदलाव नहीं दिख रहा.
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना ने जारी किया पहला वीडियो, देखकर कांप उठेंगे शहबाज-मुनीर!