भारत ने लिया पहलगाम हमले का बदला, क्यों चुना गया 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम?

    Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में एक साथ नौ आतंकवादी ठिकानों पर सटीक एयर स्ट्राइक कर पहलगाम हमले का बदला लिया. इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया गया, जो शाब्दिक रूप से न सिर्फ निशाने पर आए अड्डों को ध्वस्त करता है.

    Why india choose operation sindoor attacking on pakistan
    Image Source: Social Media

    Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में एक साथ नौ आतंकवादी ठिकानों पर सटीक एयर स्ट्राइक कर पहलगाम हमले का बदला लिया. इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया गया, जो शाब्दिक रूप से न सिर्फ निशाने पर आए अड्डों को ध्वस्त करता है, बल्कि पहलगाम में महिलाओं से छीने गए ‘सिंदूर’ का प्रतीकात्मक बदला भी दर्शाता है.

    पुरुषों पर वार, महिलाओं का सम्मान वापस

    22 अप्रैल को पहलगाम में घातक आतंकवादियों ने 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या की थी. दहशतगर्दों ने धर्म पूछकर पर्यटकों को मार-पिटाई कर, पुरुषों को मौत के घाट उतारा और महिलाओं के सिर से सिंदूर उतारते हुए उन्हें छोड़ दिया—यह अपराध पूरे देश के लिए अपमानजनक था.

    ऑपरेशन सिंदूर: योजनाबद्ध और सटीक कार्रवाई

    –समय और लक्ष्य
    बुधवार तड़के भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान व PoK में चुने हुए 9 ठिकानों को ग्राउंड–स्टेशन, संचार केंद्र और लॉजिस्टिक हब के रूप में ध्वस्त किया.
    – हथियार और उपाय
    शक्तिशाली बमों और उच्च-शक्ति वाले मार्गदर्शित मिसाइलों से इन ठिकानों को निशानास्त्र किया गया, ताकि आतंकवादी नेटवर्क पूरी तरह बेअसर हो जाएं.
    – परिणाम
    अभियान के तुरंत बाद सेना ने संदेश दिया: “न्याय हो गया.”

    सिंदूर का महत्व

    ‘सिंदूर’ भारतीय संस्कृति में विवाहिता स्त्रियों का गौरव और रक्षा प्रतीक है. पहलगाम में अतीव क्रूरता के बाद इस प्रतीक का अपमान हुआ था. इसलिए इस ऑपरेशन का नाम ‘सिंदूर’ रखकर भारत ने साफ किया कि अपने सम्मान को छीनने वालों को प्रत्येक स्तर पर जवाब देना जानता है.

    प्रधानमंत्री का वादा और जनता की अपेक्षा

    पीएम मोदी ने 24 अप्रैल को मधुबनी में कहा था, “आतंकियों को उनकी सोच से भी बड़ी सजा दी जाएगी.” उस वक्त से ही देश ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की प्रत्याशा में था. आज की कार्रवाई ने साबित कर दिया कि भारत अपनी सुरक्षा और सम्मान के साथ समझौता नहीं करता.
     

    यह भी पढ़ें: 'मैं जानता था भारत बदला लेगा...', पाकिस्कतान पर भारत के पलटवार बोले ट्रंप