Operation Sindoor: भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई निर्णायक कार्रवाई के बाद अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए भारत-पाकिस्तान के बीच उत्पन्न हुए हालात को ‘शर्मनाक’ बताया है. हालांकि उन्होंने अपनी टिप्पणी में आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई का सीधा ज़िक्र नहीं किया.
अभी-अभी इस हमले की खबर मिली
वॉशिंगटन डीसी स्थित ओवल ऑफिस में एक समारोह के दौरान, जब ट्रम्प अपने विशेष दूत स्टीव विटकॉफ की शपथ ग्रहण में शामिल हो रहे थे, तभी उन्हें भारत की कार्रवाई की जानकारी मिली. इस मौके पर उन्होंने कहा यह स्थिति बेहद शर्मनाक है. हमें अभी-अभी खबर मिली जब हम ओवल ऑफिस में प्रवेश कर रहे थे. कुछ लोगों को शायद इसका अंदाजा था, क्योंकि ये दोनों देश दशकों से संघर्ष कर रहे हैं. मैं केवल यही कहूंगा कि यह संघर्ष जल्द समाप्त हो. उनकी इस टिप्पणी ने दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक तनाव को तो रेखांकित किया, लेकिन भारत की आतंकवाद विरोधी नीति को समर्थन देने की बात नहीं की गई.
"स्थिति पर नजर रखे हुए हैं
अमेरिका के विदेश विभाग ने अलग से एक बयान जारी कर कहा कि वे भारत और पाकिस्तान के बीच तेजी से बदलती स्थिति पर करीबी निगरानी रख रहे हैं. बयान में कहा गया फिलहाल हम कोई विस्तृत आकलन नहीं दे सकते, लेकिन घटनाक्रम पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने हाल ही में भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के शीर्ष अधिकारियों से संपर्क साधा था और क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की थी. हालांकि, अमेरिका ने पहले कई अवसरों पर भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को समर्थन देने की बात कही है.
आतंकवाद पर भारत का कठोर वार
भारतीय सेना ने बुधवार तड़के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित नौ आतंकवादी अड्डों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया. यह कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकी हमले का सीधा जवाब थी, जिसमें 25 भारतीय नागरिकों के साथ एक नेपाली नागरिक की जान गई थी.
भारतीय सेना ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर संक्षिप्त लेकिन स्पष्ट संदेश में कहा "न्याय हो गया. जय हिंद!" इस ऑपरेशन ने वैश्विक स्तर पर यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत अब आतंकी हमलों के खिलाफ तत्काल और निर्णायक प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार है और किसी भी उकसावे का जवाब उसी भाषा में दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: भारत ने दिखा दी पाकिस्तान को अपनी ताकत, राफेल और सुखोई से मचाया गदर