Earth Day 2025: क्यों मनाया जाता है पृथ्वी दिवस, कैसे हुई थी इसकी शुरुआत? जानिए इस साल की थीम

    हर साल 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस के रूप में मनाया जाता है. पृथ्वी दिवस मनाने का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण की ओर ध्यान खींचना है. यह दिन हमें अपने ग्रह की रक्षा करने के लिए हमारी सामूहिक जिम्मेदारी की याद दिलाता है. 

    why do celebrate earth day Know the history and theme
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- FreePik

    हर साल 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस के रूप में मनाया जाता है. पृथ्वी दिवस मनाने का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण की ओर ध्यान खींचना है. यह दिन हमें अपने ग्रह की रक्षा करने के लिए हमारी सामूहिक जिम्मेदारी की याद दिलाता है. 

    क्या पृथ्वी दिवस 2025 की थीम?

    हर साल की तरह इस बार भी पृथ्वी दिवस की एक खास थीम रखी गई है. इस बार पृथ्वी दिवस की थीम ‘Our Power, Our Earth’ यानी "हमारी शक्ति, हमारी पृथ्वी" रखी गई है. इस थीम के ज़रिए यह संदेश दिया जा रहा है कि अगर हम सब मिलकर कोशिश करें, तो धरती को टिकाऊ और ऊर्जा-स्वावलंबी बनाया जा सकता है. इस थीम का मुख्य उद्देश्य रिन्यूएबल एनर्जी जैसे सोलर, विंड, हाइड्रो, जियोथर्मल और टाइडल एनर्जी को बढ़ावा देना है. साथ ही साथ इस थीम का उद्देश्य 2030 तक वैश्विक अक्षय ऊर्जा उत्पादन को तीन गुना करना भी है.

    कैसे हुई पृथ्वी दिवस मनाने की शुरुआत?

    पृथ्वी दिवस की शुरुआत 22 अप्रैल, 1970 को अमेरिका से हुई थी। इसका श्रेय अमेरिकी सीनेटर और पर्यावरण प्रेमी जेलार्ड नेल्सन को जाता है. उन्होंने पर्यावरण की खराब होती स्थिति को देखते हुए यह दिन समर्पित किया। उनके साथ इस मुहिम में डेनिस हायस भी शामिल हुए थे. डेनिस ने इस मुहिम को एक वैश्विक आंदोलन का रूप दिया. 1990 में इस मुहिम से 141 देशों के 200 मिलियन लोग जुड़ गए. तब यह आंदोलन एक ग्लोबल मिशन बन गया.

    हम क्या कर सकते हैं?

    पृथ्वी हमारा घर है और इसकी रक्षा करना ही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. पृथ्वी पर जीवन के लिए अनुकूल वातावरण है. मगर विगत वर्षों में पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचा है. दुनिया भर के शहरों में वायु की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई है. कहीं पानी की कमी है तो कहीं पानी पीने लायक नहीं है. दुनिया भर के देशों में कई एनजीओ और संगठन पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन हमें सामूहिक रूप से इस जिम्मेदारी का निर्वहन करने की आवश्यकता है. इसके लिए हम..

    ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं

    प्लास्टिक का उपयोग कम करें

    सौर ऊर्जा जैसे विकल्पों को अपनाएं

    वनों की कटाई रोकने की पहल करें

    जल और बिजली की बर्बादी से बचें

    दूसरों को भी जागरूक करें

    ये भी पढ़ें: PM मोदी का सऊदी अरब दौरा, मोहम्मद बिन सलमान से करेंगे मुलाकात; जानिए किन मुद्दों पर होगी बात